/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/UP-Police-Exam-2024-1.webp)
Uttar Pradesh Police Constable Recruitment 2024 examination is start from today Download hall ticket from here Click for further information Hindi News
UP Police Exam 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती 2024 की परीक्षा आज से शुरू होने जा रही है। यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड 23 अगस्त से 31 अगस्त तक दो पालियों में परीक्षा आयोजित करवाएगा। पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली 3 बजे से शाम 5 तक होगी। इससे पहले फरवरी हुई परीक्षा में गड़बड़ी के बाद इस बार सुरक्षा को लेकर भी कड़े इंतजाम भी किए गए हैं।
क्या दोबारा लीक हुआ पेपर?
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश की एसटीएफ टीम ने एक महिला कांस्टेबल को गोरखपुर जिले के बांसगांव में उसी के घर से हिरासत में लिया है। महिला कांस्टेबल से पूछताछ की जा रही है। वहीं, महिला के फोन से पांच उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड भी मिले हैं, जिसको लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि वह पांचों एडमिट कार्ड किस परीक्षा केंद्र के हैं। वहीं, इसमें पुलिस ने महिला कांस्टेबल के साथ तीन लड़कों को भी हिरासत में लिया है।
सपा के मंत्री को पकड़ा
वहीं, पुलिस भर्ती परीक्षाको लेकर योगी सरकार और पुलिस प्रशासन काफी सख्त नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। वहीं, हुसैनगंज कोतवाली में इंस्पेक्टर सतेंद्र कुमार की तहरीर पर समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री यासर शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही पुलिस ने यासर शाह पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पेपर लीक की आधार हीन अफवाह फैलाई है।
यहां से करें हॉल टिकट डाउनलोड
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 20 अगस्त को 23 अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड 2024 को ही जारी कर दिया था। कॉन्स्टेबल लिखित परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार UPPBPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जानकर अपनी हॉल टिकट को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
सीसीटीवी से रखी जाएगी नजर
उत्तर प्रदेश सरकार इस बार पुलिस सिपाही भर्ती में किसी भी तरह की लापरवाही बरसने के मूड में नहीं है। उम्मीदवारों पर किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए सीसीटीवी कैमरों से चप्पे-चप्पे पर पेनी नजर रखी जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। हर परीक्षा केंद्रों पर एक कंट्रोल रूम की व्यवस्था की गई है।
साथ ही जिले के सभी कंट्रोल रूम को जिलास्तर के मुख्य जिला कंट्रोल रूम के साथ जोड़ा गया है। सभी जिलों के कंट्रोल रूम पर स्टेट कंट्रोल रूम से कड़ी नजर रखी जा रही है। वहीं, कंट्रोल रूम पर अपर जिलाधिकारी स्तर के अधिकारियों को तैनात किए गए हैं।
बता दें कि, जितने भी सीसीटीवी लगाए जाएंगे उनकी लाइव मॉनिटरिग अधिकारी अपने फोन पर भी देख सकते हैं। वहीं, पुरानी परीक्षाओं में जिन उम्मीदवारों को या पिछले 12 सालों में जितने भी सॉल्वर गैंग को पकड़ा गया है, उनपर भी पुलिल ने अपनी नजर बनाई हुई है।
सेन्टरों पर आधा-आधा का फॉर्मूला!
इस बार किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए पुलिस महकमे और अधिकारी ने कड़ी बंदोबस्त कर रखी है। साथ ही हर परीक्षा केंद्र पर सिर्फ आधा-स्टाफ उसी सेन्टर का और आधा स्टाफ दूसरे स्कूल या कॉलेज का होगा। परीक्षा केंद्र तक सेक्टर मैजिस्ट्रेट, कलेक्ट्रेट की ट्रेजरी पेपर पहुंचाएंगे। परीक्षा केंद्र पर स्टाफ के साथ-साथ पुलिस की भी तैनाती रहेगी।
नए कानून के तहत होगी परीक्षा आयोजित
इस बार परीक्षा को नए कानून के तहत आयोजित करवाया जा रहा है। परीक्षा में नकल करना या करवाने वाले उम्मीदवार पर नए कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार यूपी सार्वजनिक परीक्षा अध्यादेश 2024 लेकर आई है। इसके अनुसार पेपर लीक में दोषी पाए जाने पर उम्र कैद की सजा या फिर 1 करोड़ रुप का जुर्माना लगाया जाएगा।
उम्मीदवारों को नहीं मिलेगी यह सुविधा
उम्मीदवारों की तरफ से भर्ती बोर्ड परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तिथि या शिफ्ट बदलने की गुजारिश भेजी जा रही थी। भर्ती बोर्ड ने इसे सिरे से नकार दिया है। बोर्ड ने यह स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी परिस्थिति में न तो शिफ्ट बदली जाएगी और न ही परीक्षा का सेन्टर बदला जाएगा। वहीं, बोर्ड ने यह भी कहा कि परीक्षा की तिथि में भी किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा। परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों को कोई भी रफ शीट नहीं दी जाएगी।
ये भी पढ़ें- US Presidential Election 2024: कमला हैरिस ने आधिकारिक तौर पर स्वीकार की डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी
ये भी पढ़ें- Heavy Rain Flood: भारी बारिश ने इस राज्य में मचाई तबाही, 65 हजार से ज्यादा लोग बेघर; 17 लाख लोग प्रभावित
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें