रिपोर्ट–चंद्रमौलि केशरी, चंदौली
हाइलाइट्स
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से रूपयों की बड़ी खेप बरामद
- अपराधी रोज करते थे करोड़ों रूपए इधर से उधर
- टीम दोनों लोगों को पकड़कर आरपीएफ पोस्ट पर ले आई
UP Hawala: पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में दोनों टीमो ने रेलवे स्टेशन स्थित फुट ओवर ब्रिज से दो व्यक्तियों के कब्जे से 29 लाख 33 हजार150 रुपए बरामद किए हैं टीम ने दोनों आरोपियों और रूपों को आयकर वाराणसी के सुपुर्द कर दिया गया है बरामद रुपए के तार हवाला कारोबार से जुड़ हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: A for Akhilesh, D for Dimple: पीडीए पाठशाला’ में छात्रों को पढ़ाया जाता है A for Akhilesh, D for Dimple
जानकारी के अनुसार डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी पीसी रावत जीआरपी निरीक्षक सुनील सिंह की संयुक्त टीम स्टेशन पर गश्त कर रही थी इस दौरान टीम जैसे ही फुट ओवर ब्रिज पर पहुंची वहां पहले से मौजूद दो लोग पुलिस को देखकर हड़बड़ाने लगे शक के आधार पर टीम ने दोनों व्यक्तियों के सामान की तलाशी ली और उसमें नोटों की गड्डियां देखकर पुलिस के होश उड़ गए इसके बाद टीम दोनों लोगों को पकड़कर आरपीएफ पोस्ट पर ले आई पूछताछ में आरोपियों की पहचान पुष्पेंद्र कुमार निवासी बादशाहपुर रोड प्राथमिक विद्यालय मधुपुर थाना मुंगरा बादशाहपुर जनपद जौनपुर और आशीष मिश्रा निवासी कंधरापुर भगवान थाना हरिया जिला प्रयागराज के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: UP New Circle Rate: यूपी में आज से प्रभावी हो गया नया सर्किल रेट, लागू होते ही बरेली में 20% तक जमीन के दाम
पीके रावत के अनुसार दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि बरामद रूपों को दोनों बनारस की हंडिया अपने घर ले जा रहे थे इसके बाद आरपीएफ ने इसकी सूचना वाराणसी आयकर को दी बाद में आरपीएफ ने अपने दोनों आरोपियों और रुपयों को आयकर टीम के हवाले कर दिया पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर एक सप्ताह में दूसरी बार रूपों की बड़ी खेत बरामद की है 27 जुलाई को जीआरपी और आफ की संयुक्त टीम ने स्टेशन पर एक व्यक्ति के पास 29 लाख 33 हजार 150 रुपए बरामद किए थे सूत्रों के अनुसार डीडीयू जंक्शन तस्करों के लिए काफी मुफीद रहा है पुलिस की टीम स्टेशन से कई बार रूपों के साथ बड़ी मात्रा में सोने की बिक्री भी बरामद कर चुकी है ।
Bihar SIR Updates: बिहार में “SIR” का पहला ड्राफ्ट जारी हो गया, ECI की वेबसाइट पर सर्च कर सकेंगे आप अपना नाम
SIR Live Updates: बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत मतदाता सूची का पहला ड्राफ्ट जारी हो गया है। अब आप भारत निर्वाचन आयोग (ECI) की वेबसाइट पर अपना नाम खोज सकते हैं। जिन भी लोगों को इसके दावा – आपत्ति 1 सितंबर कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें