उत्तरप्रदेश। मुजफ्फरनगर में देर रात बैंक के एक वरिष्ठ प्रबंधक के घर में घुसकर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। इंडियन बैंक के मुख्य प्रबंधक सतीश चंद्र श्रीवास्तव बुधवार की रात न्यू मंडी थाना क्षेत्र के किरण इलाके में अपने घर में सो रहे थे। बदमाशों ने गेट और मुख्य दरवाजा तोड़ दिया और उनके कमरे में घुसकर धारदार हथियारों से उन पर हमला कर दिया। थाना प्रभारी पंकज पंथ ने बताया कि घटना के वक्त श्रीवास्तव की पत्नी भी सो रही थीं। श्रीवास्तव को अस्पताल ले जाया गया। हमले के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही उनको गिरफ्तार करने की बात कही है।