Advertisment

UP Monsoon Update: यूपी में मॉनसून के विदाई के संकेत, कल से इन जिलों में नहीं होगी एक भी बूंद बारिश, देखें लिस्ट

UP Monsoon Update: मौसम विभाग का अनुमान है कि बारिश रुकने के बाद प्रदेश में रात के तापमान (Night Temperature) में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक

author-image
anurag dubey
UP Monsoon Update: यूपी में मॉनसून के विदाई के संकेत, कल से इन जिलों में नहीं होगी एक भी बूंद बारिश, देखें लिस्ट

हाइलाइट्स 

  • यूपी में मॉनसून के विदाई के संकेत
  • पश्चिमी यूपी में मौसम रहेगा शुष्क
  • पूर्वांचल में होगी हल्की बूंदाबांदी
Advertisment

UP Monsoon:  उत्तर प्रदेश  में लगातार हो रही बारिश का दौर अब थमने वाला है। मौसम विभाग  ने बताया कि बुधवार से पश्चिमी यूपी  में मौसम शुष्क रहेगा, जबकि पूर्वांचल  के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी संभव है। इस सप्ताह के अंत तक पूरे प्रदेश से मानसून  की विदाई हो जाएगी और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है। लखनऊ  स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र  ने बताया कि मानसून की वापसी  के संकेत अब साफ दिख रहे हैं।

संभल और मुजफ्फरनगर में भारी बारिश

मंगलवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में गरज और बिजली की चमक के साथ तेज हवाएं चलीं। संभल (Sambhal) जिले में सबसे ज्यादा 120 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि मुजफ्फरनगर  में 60 मिमी बारिश हुई। इन बारिशों के बाद अब आसमान साफ होने की संभावना है।आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह (Atul Kumar Singh) ने बताया कि दक्षिण-पश्चिमी मानसून (Southwest Monsoon) की वापसी की रेखा अब झांसी (Jhansi), शाहजहांपुर (Shahjahanpur) होते हुए पूर्वी हिस्सों तक जा रही है। उन्होंने कहा कि, “अगले दो-तीन दिनों में प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों से मानसून की विदाई हो जाएगी।”

यह भी पढ़ें: Sitapur Naagin Wife: मेरी पत्नी इच्छाधारी नागिन! ‘रात में फुफकारती है, डराती है’, गांव में फैली सनसनी

Advertisment

6 Reasons Why Monsoon Will Always Have A Special Place In Our Heart

तापमान में आएगी गिरावट

मौसम विभाग का अनुमान है कि बारिश रुकने के बाद प्रदेश में रात के तापमान (Night Temperature) में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जाएगी। इससे मौसम में हल्की ठंडक महसूस होने लगेगी। लखनऊ, कानपुर, मेरठ, गाजियाबाद और नोएडा जैसे जिलों में अगले सप्ताह सुबह-शाम के तापमान में कमी देखी जा सकेगी।

Bhopal Girl Murder: भोपाल में 9 साल की बच्ची की निर्मम हत्या, शव के टुकड़े बोरे में मिले, पानी से भरे गड्ढे में मिला पैर

Bhopal Girl Murder

Bhopal Girl Murder: भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 9 साल की मासूम बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्यारों ने शव के टुकड़े कर उसे बोरे में भरकर पानी से भरे गड्ढे में फेंक दिया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
Weather forecast Latest Lucknow News in Hindi Lucknow Hindi Samachar Lucknow News in Hindi weather in up monsoon in up rain in up rain in lucknow when will it rain heat in up यूपी मानसून (UP Monsoon) उत्तर प्रदेश मौसम (Uttar Pradesh Weather) लखनऊ (Lucknow) बारिश अपडेट (Rainfall Update) मौसम विभाग (IMD) पश्चिमी यूपी (Western UP) पूर्वांचल (Purvanchal) संभल (Sambhal) मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) मानसून विदाई (Monsoon Withdrawal) तापमान गिरावट (Temperature Drop) monsoon departure
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें