Advertisment

अमृतसर हावड़ा मेल में भगदड़: 20 यात्री घायल 7 की हालत गंभीर, ट्रेन से कूदे यात्री, जानें क्‍या है इसका कारण

Amritsar Howrah Mail Train News: हावड़ा से अमृतसर जाने वाली अमृतसर हावड़ा मेल ट्रेन नबंर 13006 के जनरल कोच में एक अफवाह के

author-image
Aman jain
Amritsar Howrah Mail Train News

Amritsar Howrah Mail Train News

Amritsar Howrah Mail Train News: हावड़ा से अमृतसर जाने वाली अमृतसर हावड़ा मेल ट्रेन नबंर 13006 के जनरल कोच में एक अफवाह के चलते भारी भगदड़ मच गई।

Advertisment

इस अचानक मची भगदड़ के कारण जल्दबाजी में लोग ट्रेन से नीचे कूदने लगें जिसके चलते करीब 20 यात्री घायल हो गए हैं और 7 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सभी घायल यात्रियों को शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1822539636570271837

क्‍या है पूरा मामला

हावड़ा से अमृतसर जा रही 13006 अमृतसर हावड़ा मेल के जनरल कोच में आग लगने की अफवाह के जनरल कोच के सभी यात्री घबरा गए।

Advertisment

ये घटना सुबह करीब 8:00 बजे की बताई जा रही है। उस वक्त ट्रेन की आधी बोगी नदी के पुल पर और आधी बाहर थी।

चालक ने जब गाड़ी रोकी तो यात्री जल्दीबाजी में ट्रेन से कूदने लगे। जिससे भगदड़ मच गई। घायल यात्रियों को शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

आग की खबर मिलते ही कूदे यात्री

ये पूरा मामला रविवार की सुबह करीब 8:00 बजे का बताया जा रहा है। जब बरेली और मीरानपुर कटरा स्टेशन के बीच ट्रेन के जनरल कोच में आग लगने की अफवाह फैलने पर ट्रेन को रोक दिया गया।

Advertisment

इस दौरान ट्रेन की आधी बोगी नदी के पुल के उपर तो आधी बाहर थी। खबर है कि, “गाड़ी के रुकते ही यात्रियों ने नीचे कूदना शुरू कर दिया। ट्रेन में चारों तरफ अफरातफरी का माहौल हो गया।

बोगियों की हुई जांच

इस घटना के बाद ट्रेन के लोको पायलट और गार्ड ने बोगियों की जांच की है। हालांकि जांच में सबकुछ सही पाया गया है। इस दौरान करीब 45 मिनट तक ट्रेन कटरा स्टेशन के पास के पुल पर खड़ी रही।

इसके बाद ट्रेन को शाहजहांपुर के लिए रवाना किया गया। घायलों को लेकर ट्रेन करीब 10:10 बजे शाहजहांपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंची।

Advertisment

रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ के जवान प्लेटफॉर्म पर पहले से मौजूद थे। ट्रेन के पहुंचते ही अधिकारियों और आरपीएफ जवानों ने घायलों को बोगी से उतारकर 5 एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा।

यह भी पढ़ें- एक बार फिर छाए Shah Rukh Khan: लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में मिला अचीवमेंट अवॉर्ड, मंच से हाथ जोड़ भारत को किया याद

train news MP news UP News Amritsar Howrah Mail Train News Amritsar Howrah Mail Train Rumors of fire created panic
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें