Uttar Pradesh: देश-दुनियाभर की खबरों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर इस बीच उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय संयुक्त ज़िला अस्पताल में एंटी रेबीज इंजेक्शन की कमी देखी जा रही है। इस प्रकार की कमी को लेकर अस्पताल में लोग काफी परेशान हो रहे है।
जानिए इसे लेकर CMS का बयान
अस्पताल में इस प्रकार की स्थिति को लेकर बयान देते हुए CMS ने कहा कि, ARS और टेटवेट की डिमांड UPMSCL को भेजी गई है।जबतक ये इंजेक्शन नहीं है तबतक बाज़ार से मुहैया कराकर टीके लग रहे है,ARV पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद के पंडित दीन दयाल उपाध्याय संयुक्त ज़िला अस्पताल में एंटी रेबीज इंजेक्शन की कमी देखी जा रही है।
CMS ने कहा,”ARS और टेटवेट की डिमांड UPMSCL को भेजी गई है।जबतक ये इंजेक्शन नहीं है तबतक बाज़ार से मुहैया कराकर टीके लग रहे है,ARV पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। pic.twitter.com/t35uk7i9xG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2022