(रिपोर्ट – अमित रावत – झांसी)
हाइलाइट्स
- झांसी में गरजे सीएम योगी
- यहां दंगाई दोबारा पैर न रख पाएं
- यूपी के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं
CM Yogi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को झांसी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश को दंगाइयों और माफियाओं से मुक्त कराया गया है और अब उन्हें दोबारा पैर जमाने का मौका नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “जिस माफियाराज और दंगाई से इस प्रदेश को मुक्त किया गया, उसे दोबारा पैर रखने की जगह मत देना। वरना, आने वाली पीढ़ी आपको कोसेगी और भुगतेगी। युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं है।”
योगी ने कहा कि पिछली सरकारों ने उत्तर प्रदेश को पिछड़ा बना दिया था और माफियाओं ने प्रदेश को दंगों की चपेट में ला दिया था। लेकिन, भाजपा सरकार के आने के बाद प्रदेश ने विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा, “जो प्रदेश पहले बीमारू राज्य माना जाता था, आज देश का ग्रोथ इंजन बना है। ये प्रदेश देश की नंबर-2 की अर्थव्यवस्था बना है।”
युवाओं के लिए योजनाओं का उद्घाटन और वितरण
मुख्यमंत्री ने झांसी में 200 बेड वाले स्मार्ट अस्पताल का उद्घाटन किया और युवा उद्यमी विकास योजना के तहत 1,034 लाभार्थियों को 5 लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त लोन वितरित किया। इस योजना के तहत युवाओं को रोजगार और सेवा क्षेत्र में व्यवसाय शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता दी जा रही है। योगी ने कहा, “सीएम युवा उद्यमी से जुड़ने के बाद आप MSME विभाग में अपना रजिस्ट्रेशन कीजिए। भविष्य में अगर आपके साथ कोई दुर्भाग्य से दुर्घटना होगी तो सरकार आपको 5 लाख रुपए का सुरक्षा बीमा देगी।”
बुंदेलखंड के विकास पर जोर
मुख्यमंत्री ने बुंदेलखंड के विकास पर भी जोर दिया और कहा कि आठ साल पहले यह क्षेत्र पानी की किल्लत से जूझ रहा था, लेकिन अब हर घर नल योजना के तहत जल्द ही हर घर में पानी पहुंचेगा। उन्होंने कहा, “केन-बेतवा परियोजना हर खेत को पानी पहुंचाएगी। बुंदेलखंड एक बार फिर से अपने पुराने गौरव के साथ आगे बढ़ने के लिए उतावला है।
स्पेस म्यूजियम का दौरा
योगी ने झांसी के रानी लक्ष्मीबाई पार्क में स्थित स्पेस म्यूजियम का भी दौरा किया। यह बुंदेलखंड क्षेत्र का पहला स्पेस म्यूजियम है, जो युवाओं को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में प्रेरित करेगा। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, “आज का उत्तर प्रदेश पूरे सामर्थ्य के साथ आगे बढ़ रहा है। हमारी सरकार युवाओं, किसानों और महिलाओं के लिए नई योजनाएं ला रही है ताकि प्रदेश का हर नागरिक विकास की मुख्यधारा से जुड़ सके।”
Kanpur Green Park : ग्रीनपार्क स्टेडियम का 8 करोड़ हाउस टैक्स बकाया, नगर निगम ने खेल विभाग का ऑफिस और स्टोर रूम सील किया
Kanpur Green Park: कानपुर नगर निगम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम ग्रीनपार्क में स्थित खेल विभाग के ऑफिस और स्टोर रूम को सील कर दिया है। यह कार्रवाई स्टेडियम पर लगभग 8 करोड़ रुपए के बकाया हाउस टैक्स के चलते की गई है। नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक, कई बार नोटिस जारी करने के बावजूद खेल विभाग ने टैक्स का भुगतान नहीं किया, जिसके बाद यह कदम उठाया गया। पढ़ने के लिए क्लिक करें