Advertisment

UP Jal Nigam Engineer Transfers: C&DS विभाग में इंजीनियरों के ट्रांसफर, शिकायतों के बाद फेरबदल, देखें किसे कहां भेजा

UP Jal Nigam Engineer Transfers: उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) के C&DS विभाग में गंभीर शिकायतों के चलते कई इंजीनियरों का तबादला किया गया है। मुख्य महाप्रबंधक कमलेश सिंह समेत कई अधिकारियों को नई तैनाती दी गई है।

author-image
Bansal news
Uttar Pradesh Jal Nigam Engineer Transfers corruption allegations zxc

हाइलाइट्स

  • C&DS विभाग में इंजीनियरों का बड़ा तबादला
  • ठेकेदारों से मिलीभगत पर कमलेश सिंह हटाए गए
  • जल निगम ने अभियंताओं को तुरंत ज्वाइनिंग के निर्देश
Advertisment

UP Jal Nigam Engineer Transfers: उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) के अंतर्गत सीएंडडीएस (C&DS) विभाग में प्रशासनिक फेरबदल के तहत कई इंजीनियरों का तबादला किया गया है। यह कदम विभाग में लंबे समय से जारी शिकायतों और इंजीनियरों पर लगे गंभीर आरोपों के चलते उठाया गया है।

कमलेश सिंह पर गंभीर आरोप 

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

सीएंडडीएस के मुख्य महाप्रबंधक कमलेश सिंह को ठेकेदारों से मिलीभगत और अन्य गंभीर आरोपों के चलते पद से हटाकर उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) के लखनऊ स्थित प्रधान कार्यालय में अधीक्षण अभियंता (TAC) पद पर भेजा गया है। इसके अतिरिक्त उन्हें आजमगढ़ के निर्माण मंडल का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

कई अन्य अभियंताओं का भी हुआ तबादला

सुबोध कुमार, सहायक इंजीनियर (सिविल), को मुरादाबाद से हटाकर गंगाजल परियोजना इकाई, आगरा में स्थानांतरित किया गया है।

Advertisment

मनोज कुमार निरंजन, महाप्रबंधक, सीएंडडीएस को भी हटाकर अधिशासी इंजीनियर (कैश) के रूप में प्रधान कार्यालय, लखनऊ में तैनात किया गया है।

कौशलेन्द्र राठौर, सहायक इंजीनियर (सिविल), को फर्रुखाबाद से स्थानांतरित कर निर्माण खंड, इटावा भेजा गया है।

पूर्व में भी प्रयास से रुकवाया था ट्रांसफर

सूत्रों के मुताबिक, कमलेश सिंह पूर्व में भी तबादले की प्रक्रिया से बचने में सफल रहे थे, लेकिन इस बार उन पर लगे ठोस आरोपों के बाद विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई की।

Advertisment

जल निगम प्रशासन सख्त

जल निगम (नगरीय) के प्रबंध निदेशक रमाकांत पांडेय और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने संबंधित इंजीनियरों को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त होकर नए तैनाती स्थलों पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।

पास्को केस से बरी होने के बाद अयोध्या पहुंचे बृजभूषण शरण सिंह: 60 लग्जरी गाड़ियों से निकला काफिला, कहा- सच सामने आया

UP Ayodhya Brij Bhushan acquitted in sexual harassment case zxc

पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पटियाला हाउस कोर्ट से पास्को एक्ट के मामले में बरी होने के बाद आज अयोध्या पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर साधु-संतों और समर्थकों ने पुष्पवर्षा और जयकारों के साथ उनका अभिनंदन किया।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment

Uttar Pradesh Jal Nigam Engineer Transfers UP Jal Nigam C&DS transfers Kamlesh Singh corruption allegations Uttar Pradesh Water Corporation transfers UP Transfer list Contractor collusion in UP Jal Nigam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें