हाइलाइट्स
- यूपी में 20 पीपीएस अफसर बने आईपीएस
- गृह विभाग ने प्रमोशन की अधिसूचना जारी की
- डीजीपी अनुमोदन के बाद तैनाती स्थल पर कार्यभार
Uttar Pradesh IPS Promotion List 2025: उत्तर प्रदेश सरकार ने 2025 में पीपीएस से आईपीएस संवर्ग में प्रमोट किए गए 20 अधिकारियों की अधिसूचना (PPS to IPS Notification 2025) जारी कर दी है। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में यह स्पष्ट किया गया है कि इन अधिकारियों को डीजीपी की अनुमति के बाद उनकी वर्तमान तैनाती के स्थान पर ही आईपीएस पद का कार्यभार सौंपा जाएगा।
PPS से IPS प्रमोशन सूची 2025
गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन (क्रमांक: 14011/23-2025 दिनांक 13.08.2025) के अनुसार, PPS से IPS प्रमोशन 2025 के तहत 22 रिक्त पदों में से 20 अफसरों को चुना गया है।
प्रमोट किए गए कुछ प्रमुख अफसरों के नाम इस प्रकार हैं:
-
अनिल कुमार
-
संजय कुमार
-
राजेश कुमार गौतम
-
आनंद कुमार
-
ममता रानी चौधरी
-
अशोक कुमार
-
शैलेन्द्र कुमार सिंह
-
अनिल कुमार झा
-
ओम प्रकाश सिंह
-
अजीजुल हक
-
अतुल कुमार श्रीवास्तव
-
नरेंद्र प्रताप सिंह
-
डॉ. प्रवीन रंजन सिंह
-
विनय कुमार सिंह
-
संजीव कुमार बाजपेयी
-
निहारिका शर्मा
-
त्रिगुण बिसेन
-
सर्वेश कुमार मिश्रा
-
संजय राय
-
ओम प्रकाश सिंह
कहां होगा कार्यभार ग्रहण?
प्रमुख सचिव गृह ने निर्देश दिया है कि संबंधित अफसर अपने वर्तमान तैनाती स्थल पर ही IPS पद का कार्यभार ग्रहण करें। इस संबंध में सभी अधिकारियों को अधिसूचना की कॉपी सौंपने और कार्यभार ग्रहण प्रमाण-पत्र शासन को भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
Auraiya SDM Viral Video: जब घूस वाला लिफाफा जेब में रखते हुए धरे गए SDM साहब, DM के एक्शन के बाद सस्पेंड
यूपी के औरैया जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां औरैया सदर के SDM राकेश कुमार का एक वीडियो वायरल (SDM Rakesh Kumar Viral Video) होने के बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें