नोएडा । रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) ने कथित रूप से अवैध तरीके से ई-टिकट बनाने वाले साइबर कैफे के दो संचालकों को दादरी से गिरफ्तार किया है। आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक एस के वर्मा ने बताया कि एक सूचना के आधार पर दादरी कस्बे में जीटी रोड पर साइबर कैफे चला रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों लोग निजी यूजर आईडी का इस्तेमाल कर रेलवे के ई-टिकट बनाते थे और लोगों से 200 रुपए अधिक लेकर उन्हें बेचते थे। वर्मा ने बताया कि रेलवे बोर्ड के साइबर प्रकोष्ठ द्वारा लगातार निगरानी रखकर यह मामला पकड़ में आया। उन्होंने कहा कि मामले की अपराध शाखा तथा आरपीएफ ने विस्तार से जांच की और बृहस्पतिवार की रात दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि इनके पास से 14 कथित अवैध ई-टिकट, कंप्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर, मोबाइल फोन आदि बरामद किये गये हैं ।
रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट घटने से सेंसेक्स और निफ्टी गिरे, सेंसेक्स 221 अंक गिरकर 77,837 पर, निफ्टी 23,526 पर
Stock Market Today: आरबीआई ने 7 फरवरी को बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, आरबीआई ने मौद्रिक पॉलिसी को लेकर बड़ा...