Advertisment

UP Employee DA Hike: यूपी 8 लाख कर्मचारियों को मिलेगा 7,000 रुपये तक दिवाली बोनस, 3% बढ़ेगा मंहगाई भत्ता

UP Employee DA Hike: प्रदेश सरकार इस दिवाली अपने 8 लाख अराजपत्रित और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को दीपावली बोनस 2025 देने की तैयारी कर रही है। कर्मचारियों को मिलने वाला बोनस 3,400 रुपये से लेकर अधिकतम 7,000 रुपये तक हो सकता है।

author-image
Shaurya Verma
uttar pradesh-government-diwali-bonus-2025-employee-da-hike hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • प्रदेश सरकार 8 लाख कर्मचारियों को दीपावली बोनस
  • बोनस राशि 3,400 से 7,000 रुपये तक तय होगी
  • महंगाई भत्ता 55% से बढ़कर 58% होने की संभावना
Advertisment

UP Employee DA Hike: प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार की घोषणा के बाद अपने अराजपत्रित (नॉन-गज़ेटेड कर्मचारी या वह सरकारी कर्मचारी जिसकी नियुक्ति और सेवा की शर्तें भारत के आधिकारिक गजट या सरकारी राजपत्र में प्रकाशित नहीं होती हैं) और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए दीपावली बोनस देने की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

सूत्रों के अनुसार, इस साल दीपावली से पहले प्रदेश के लगभग 8 लाख कर्मचारियों को दीपावली बोनस का लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत कर्मचारियों को मिलने वाला बोनस 3,400 रुपये से लेकर अधिकतम 7,000 रुपये तक हो सकता है। बोनस की राशि कर्मचारियों की श्रेणी और सेवा वर्षों के आधार पर तय की जाएगी।

पत्रावली तैयार करनी शुरू

बोनस के भुगतान की प्रक्रिया को लेकर वित्त विभाग ने पत्रावली तैयार करनी शुरू कर दी है। इस पत्रावली में अराजपत्रित कर्मचारियों, दैनिक वेतनभोगी और वर्कचार्ज कर्मचारियों के बोनस का विवरण शामिल होगा। तैयार होने के बाद पत्रावली को सरकार की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा, जिसके बाद कार्यकारी आदेश जारी किए जाएंगे। अनुमान है कि आदेश अक्टूबर के दूसरे सप्ताह तक जारी हो सकते हैं। अराजपत्रित कर्मचारियों को मिलने वाले दीपावली बोनस का आधा हिस्सा उनके जीपीएफ खाते में जमा होगा, जबकि बाकी का भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में किया जाएगा। इस योजना के तहत प्रदेश सरकार के खजाने पर करीब 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का भार आएगा।

Advertisment

बढ़ सकता है मंहगाई भत्ता 

सूत्रों के अनुसार, केंद्र सरकार की तरफ से जल्द ही महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत में बढ़ोतरी का ऐलान होने की संभावना है। इसके बाद प्रदेश सरकार भी अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता और महंगाई राहत बढ़ाने का आदेश जारी कर सकती है। इस बार महंगाई भत्ता लगभग 3 प्रतिशत बढ़कर 58 फीसदी हो जाने की उम्मीद है, जो वर्तमान में 55 फीसदी है। यह कदम कर्मचारियों की आर्थिक सुरक्षा को मजबूत करने और उनकी जीवन यापन की लागत को कम करने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

UP Weather Update: यूपी में 1-2 अक्टूबर को बारिश का अलर्ट, पूर्वी-पश्चिमी जिलों में गरज-चमक का संभावना

उत्तर प्रदेश में मानसून के अंतिम चरण के बीच मौसम ने करवट ले ली है। मौसम विभाग (UP Weather Department) ने 1 और 2 अक्टूबर 2025 को प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश (Rain in UP) की संभावना जताई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment
dearness allowance hike Government employee bonus UP Employee DA Hike: uttar pradesh-government-diwali-bonus-2025-employee-da-hike hindi news zxc Diwali Bonus 2025 State Government Bonus Scheme Non-Gazetted Employee Bonus Daily Wage Bonus Employee Relief Diwali Bonus Amount Pensioners Relief Finance Department Order
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें