Advertisment

UP Yogi Government: प्रदेश के युवाओं को सीएम योगी की सौगात ! 10 लाख टैबलेट पीसी और 25 लाख स्मार्टफोन करेंगे वितरित

बुधवार को ‘स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना’ के अन्तर्गत प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तीकरण हेतु 10 लाख टैबलेट पीसी और 25 लाख स्मार्टफोन की खरीद के लिए बोली दस्तावेज को मंजूरी दे दी है।

author-image
Bansal News
UP Yogi Government: प्रदेश के युवाओं को सीएम योगी की सौगात ! 10 लाख टैबलेट पीसी और 25 लाख स्मार्टफोन करेंगे वितरित

लखनऊ । UP Yogi Government उत्तर प्रदेश मंत्रिपरिषद ने बुधवार को ‘स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना’ के अन्तर्गत प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तीकरण हेतु 10 लाख टैबलेट पीसी और 25 लाख स्मार्टफोन की खरीद के लिए बोली दस्तावेज को मंजूरी दे दी है।

Advertisment

पांच वर्ष के लिए लागू है योजना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया। एक सरकारी बयान के मुताबिक, ‘‘स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना पांच वर्ष के लिए लागू है। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 में 1,800 करोड़ रुपये का बजट उपलब्ध है।’’ बयान में कहा गया है कि इस योजना का कोई वित्तीय भार केन्द्र सरकार पर कोई व्यय भार नहीं पड़ेगा।

जाने सीएम ने क्या दिया बयान

बयान के अनुसार, प्रदेश के स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, कौशल विकास, पैरामेडिकल तथा नर्सिंग आदि विभिन्न शिक्षण/प्रशिक्षण कार्यक्रमों के अन्तर्गत लाभार्थी युवा वर्ग को स्मार्टफोन/टैबलेट निःशुल्क प्रदान करने से न केवल वह अपने शैक्षिक पाठ्यक्रमों को सफलतापूर्वक पूर्ण कर सकेंगे, बल्कि उसके उपरान्त विभिन्न शासकीय/गैर शासकीय तथा स्वावलम्बन की योजनाओं में भी वे इसका सदुपयोग कर सेवारत/व्यवसायरत हो सकेंगे।

uttar pradesh government Yogi government Yogi Adityanath Government yogi government news yogi government 2.0 yogi government in up yogi government work in up yogi new government 1 year of yogi government 2.0 12 months of yogi government 2.0 365 days og yogi government 2.0 6 months of yogi government 2.0 yogi government 2.0 12 moths yogi government 2.0 ka 1 year pura yogi government in news yogi government today news yogi government work
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें