(रिपोर्ट- अंकित श्रीवास्तव- गोरखपुर)
हाइलाइट्स
- गोरखपुर में युवक की चाकू घोंपकर बर्बरता से हत्या
- गेहूं के खेत में फेंक दी लाश
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Murder in Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र में चक्कू मार कर युवक की हत्या कर दी गई है, युवक की पहचान सत्यम (22) पुत्र राम निवास के रूप हुई है। युवक का शव खिरकिटा दुबे गांव के समीप गेंहू के खेत मे मिला है। युवक के शरीर पर चाकू से कई वार किए गए हैं। जिससे युवक की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, सुबह ग्रामीणों ने शव को सरकारी टेबल के पास गेहूं के खेत में देखा उसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई, इस बात की सूचना मृतक के पिता रामनिवास को हुई, घटना पर पहुंचे रामनिवास ने इस बात की पुष्टि किया की यह मेरा बेटा सत्यम है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक के शरीर पर कई जगह वार
मृतक के शरीर पर कई जगह वार किया गया है, बगल में मिले कपड़े उसके शरीर पर कई जगह चाकू से वार किया गया है। उसके पेट, सीना व गले सहित कई जगह वार किया गया है। बांयी ओर के जंघे को काटने का प्रयास भी किया गया है। उसके शरीर पर केवल अंडर गारमेंट ही था। कपड़े बगल में पड़े थे। परिजन अपनी मांगो को लेकर शव को उठने नहीं दे रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक गिरफ्तारी नहीं हो जाती शव को नहीं उठने दिया जाएगा। पुलिस परिजनों को मनाने में लगी है।
रात से ही काट रहा था फोन
परिजनों ने बताया कि युवक घर से कल 6:30 बजे बिना बताए निकल गया था, बहुत देर तक जब वह घर नहीं आया तो परिजनों ने युवक को फोन किया, बताया जा रहा है कि रात के 8:00 बजे परिजनों से मृतक युवक सत्यम को फोन किया तो फोन काट दिया गया।
सुबह 5:00 बजे से परिजनों ने युवक की खोजबीन शुरू की
जब पूरी रात युवक घर नहीं आया तो आज सुबह 5:00 बजे से परिजनों ने युवक की खोज-बीन शुरू कर दी, बताया जा रहा है की जब खोजबीन करने के बाद युवक नहीं मिला तो, मृतक का भाई पवन कुमार युवक की गायब होने की सूचना थाने पर देने जा रहा था। तभी उसके पिता रामनिवास का उसको फोन आया और उन्होंने बताया कि सत्यम की हत्या कर उसका शव राम कोमल शर्मा के गेहूं के खेत में फेंका गया है।
सूचना पाकर मृतक सत्यम का भाई पवन कुमार भी मौके पर पहुंचा तो उसने देखा कि उसके भाई सत्यम के शरीर पर चाकू के कई निशान है। सत्यम के भाई पवन कुमार ने पुलिस को तहरीर दी है और उसमें उसने इस बात का जिक्र किया है कि मेरे भाई सत्यम की पुरानी रंजीत जोगिंदर शर्मा पुत्र स्वामीनाथ शर्मा, अमरदीप शर्मा पुत्र हरिहर शर्मा, प्रदीप शर्मा पुत्र हरिहर शर्मा, अजय कुमार शर्मा पुत्र शिवाकांत शर्मा से चल रहा था। मृतक सत्यम के भाई पवन कुमार ने पुलिस को दी हुई अपनी तहरीर में इन लोगों पर अपने भाई की हत्या का आरोप लगाया है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है, जल्द ही हत्यारोपितो को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
Kushinagar News: यूपी में हाईस्कूल परीक्षा की अंग्रेजी की कॉपियां गायब, परीक्षा हुई निरस्त, दो लोगों पर दर्ज हुई FIR
Kushinagar News: कुशीनगर में हाईस्कूल परीक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आई है। जनता इंटर कॉलेज सोहसा मठिया केन्द्र पर शुक्रवार को अंग्रेजी विषय की लगभग 250 उत्तर पुस्तिकाएं गायब हो गईं। केन्द्र व्यवस्थापक कपिलदेव प्रसाद ने बताया कि वह परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का बंडल लेकर संकलन केन्द्र बुद्ध इंटर कॉलेज की ओर निकले थे। रास्ते में कहीं बंडल गिर गया। काफी खोजने के बाद भी उत्तर पुस्तिकाएं नहीं मिलीं। पढ़ने के लिए क्लिक करें