रिपोर्ट – आलोक राय
Uttar pradesh Flood Relief News: उत्तर प्रदेश में बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहत एवं बचाव कार्यों (UP CM Flood Relief Camp) को तेज करने के लिए एक विशेष ‘टीम-11’ (Flood Relief Team 11) का गठन किया है।
यह टीम प्रदेश के 12 बाढ़ प्रभावित जनपदों में राहत और फिर से रहने-बसाने के कार्यों की निगरानी करेगी। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि सभी प्रभारी मंत्री, डीएम, एसपी, सीएमओ और संबंधित विभागों के अधिकारी 24x7 फील्ड में सक्रिय रहकर कार्य करें।
बाढ़ राहत कार्यों में पारदर्शिता और तत्परता की प्राथमिकता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने कहा कि यह समय संवेदनशीलता, तत्परता और पारदर्शिता के साथ कार्य करने का है। सभी अधिकारी बाढ़ राहत शिविरों (UP Flood Relief Camps) का निरीक्षण करें और पीड़ितों से सीधे संवाद कर राहत कार्यों की वास्तविक स्थिति की समीक्षा करें।
उन्होंने साफ निर्देश दिया कि कोई भी बाढ़ पीड़ित सहायता से वंचित न रह जाए और राहत सामग्री की आपूर्ति समयबद्ध व गुणवत्तायुक्त हो। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
12 बाढ़ प्रभावित जिले की कमान संभालेंगे प्रभारी मंत्री (Team-11):
प्रयागराज: नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’
जालौन: स्वतन्त्र देव सिंह और संजय गंगवार
औरैया: स्वतन्त्र देव सिंह और प्रतिभा शुक्ला
हमीरपुर: रामकेश निषाद
आगरा: जयवीर सिंह
मीरजापुर: नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’
वाराणसी: सुरेश खन्ना
कानपुर देहात: संजय निषाद
बलिया: दया शंकर मिश्रा ‘दयालु’
बांदा: नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’
इटावा: धर्मवीर प्रजापति
फतेहपुर: अजीत पाल
राहत शिविरों में समुचित व्यवस्था के निर्देश
मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों (UP Flood Affected Areas) में संचालित राहत शिविरों में भोजन, पेयजल, चिकित्सा, साफ-सफाई, शौचालय और विशेष रूप से महिलाओं व बच्चों की आवश्यकताओं की पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, सभी पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने, उनके चारे और चिकित्सा की पूरी व्यवस्था करने पर भी जोर दिया गया है।
किसानों को 24 घंटे में मिले आर्थिक मदद (UP Farmers Financial Aid)
बाढ़ में फसल क्षति, भूमि कटाव, और घरेलू सामान के नुकसान के मामलों में मुख्यमंत्री ने 24 घंटे के भीतर आर्थिक सहायता (UP Farmers Financial Aid) दिए जाने के निर्देश दिए हैं। यह सहायता स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से पारदर्शी तरीके से बांटी जाएगी।
आपदा प्रबंधन और अफवाहों पर सख्त नजर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी संबंधित विभागों को आपदा प्रबंधन प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अर्ली वार्निंग अलर्ट को आम जनता तक तत्काल पहुंचाने, सर्पदंश की दवा (Anti-Snake Venom) और Anti Rabies इंजेक्शन की प्रत्येक चिकित्सालय में उपलब्धता को अनिवार्य बताया। उन्होंने कहा कि किसी भी अफवाह या भ्रामक सूचना पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि जनता में भ्रम न फैले।
बाढ़ राहत कार्यों में हेल्पलाइन और कंट्रोल रूम की भूमिका
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन और इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम के माध्यम से जनता से निरंतर संपर्क में रहें। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का व्यवहार शालीन और मानवीय हो ताकि संकट की घड़ी में पीड़ितों को मानसिक संबल मिल सके।
Kanpur Social Activist RK Tiwari: कानपुर में समाजसेवी आर.के. तिवारी का निधन, बेटियों ने देहदान कर दी ढपली बजाकर विदाई
उत्तर प्रदेश के कानपुर में महिला सशक्तिकरण और मानवीय संवेदना की एक प्रेरणादायी मिसाल सामने आई है। पांच बेटियों ने अपने पिता की अंतिम इच्छा पूरी करते हुए न सिर्फ उनकी शवयात्रा को कंधा दिया, बल्कि देहदान कर समाज के लिए एक अनूठा उदाहरण भी प्रस्तुत किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें