/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/BSSC-CGL-Recruitment-2025-examination-notification-released-hindi-zxc-1.webp)
Uttar Pradesh Flood: उत्तर प्रदेश में बाढ़ (UP Flood) की स्थिति विकराल होती जा रही है, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व मेंराज्य सरकारलगातार मोर्चा संभाले हुए है। अब तक 1,72,255 से अधिक बाढ़ प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाकर राहत दी गई है। सरकार द्वारा राहत कार्यों को युद्ध स्तर पर अंजाम दिया जा रहा है, जिसमें एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी की कुल 77 टीमें तैनात की गई हैं।
21 ज़िले बाढ़ की चपेट में
/bansal-news/media/post_attachments/public/incoming/suw444/article69892163.ece/alternates/LANDSCAPE_1200/20250803112L.jpg)
उत्तर प्रदेश के 21 जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं, जिनमें प्रमुख रूप से:
पूर्वांचल के ज़िले: मिर्जापुर, भदोही, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, बलिया
अन्य जिले: लखीमपुर खीरी, कानपुर नगर, औरैया, चित्रकूट, आगरा, जालौन, फतेहपुर, फर्रुखाबाद, कासगंज, प्रयागराज, इटावा, हमीरपुर, बांदा, अमेठी, कानपुर देहात शामिल हैं।
इन सभी जिलों में प्रशासन, आपदा राहत बल और पुलिस बल पूरी मुस्तैदी से काम कर रहे हैं।
तैनात टीमें और राहत कार्य:
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/RV8zDpSK-2.webp)
एनडीआरएफ की 14 टीमें
एसडीआरएफ की 15 टीमें
पीएसी की 48 टीमें
20,000 से अधिक मवेशियों को किया गया सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट
38,615 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया
खाद्यान्न और भोजन वितरण:
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/N62nPZk1-3.webp)
1,20,000 से अधिक खाद्यान्न पैकेट वितरित
1,63,000 से अधिक लंच पैकेट बांटे गए
39 लंगर से लोगों को लगातार गर्म भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है
गंगा का उफान बना चुनौती
/bansal-news/media/post_attachments/2018/09/up-rain.jpg)
केंद्रीय जल आयोग (Central water Commission)की रिपोर्ट के अनुसार, गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को दिनभर यह 0.5 सेमी/घंटे की दर से बढ़ा, लेकिन शाम 7 बजे से रफ्तार दोगुनी होकर 1 सेमी/घंटे हो गई।
वाराणसी: जलस्तर 72.11 मीटर तक पहुंचा
बलिया: खतरे के निशान 57.61 मीटर से ऊपर 59.61 मीटर
मिर्जापुर: खतरे के निशान 77.72 मीटर से ऊपर 78.37 मीटर
गाजीपुर: खतरे के निशान 63.10 मीटर से ऊपर 64.35 मीटर
8 दिनों में गंगा का जलस्तर 4.84 मीटर तक बढ़ चुका है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि कानपुर के गंगा बैराज से छोड़ा गया डेढ़ लाख क्यूसेक पानी चार दिनों में बनारस पहुंचेगा, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती है।
दुर्घटनाएं और जनहानि
वाराणसी: 19 वर्षीय छोटू राजभर की डूबने से मौत
बलिया: 46 वर्षीय लाल बहादुर धोबी की मौत
गाजीपुर: 31 वर्षीय राजू की मृत्यु
सोनभद्र: रिहंद और ओबरा बांध के कुल 9 फाटक खोलकर पानी छोड़ा गया
स्कूलों में छुट्टी की घोषणा (UP School Closed)
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/08/UP-schools-closed-again.jpg)
मिर्जापुर: कक्षा 12 तक सभी स्कूल 7 अगस्त तक बंद
गाजीपुर: मंगलवार व बुधवार को 8वीं तक स्कूल बंद
वाराणसी: मंगलवार व बुधवार तक कक्षा 12 तक स्कूल बंद
सोनभद्र और चंदौली: 8वीं तक के स्कूलों में मंगलवार को अवकाश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निगरानी
सीएम योगी ने सभी संबंधित विभागों को 24x7 राहत कार्यों की निगरानी और तेजी से मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी पल-पल की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। हर जिले में प्रशासनिक अमला राहत और पुनर्वास कार्य में लगा हुआ है।
ASP Wife Murder Case: ASP समेत 5 के खिलाफ नितेश सिंह की संदिग्ध मौत का केस दर्ज, अफेयर-घरेलू हिंसा का लगा आरोप
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Lucknow-ASP-Wife-Murder-Case-mukesh-pratap-singh-5-others-accused-fir-lodge-zxc--750x472.webp)
उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) महकमे में एक बार फिर से सनसनी फैलाने वाला मामला सामने आया है। लखनऊ पुलिस ने CBCID में तैनात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) मुकेश प्रताप सिंह और उनके चार परिजनों के खिलाफ पत्नी नितेश की संदिग्ध मौत के मामले में हत्या (IPC 302) और उत्पीड़न (IPC 498A) की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें