हाइलाइट्स
- UP ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड लेकर आया है फैम ट्रिप।
- उत्तर प्रदेश पर्यटन को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय मंच पर बढ़ावा।
- यूके, यूस, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया के पर्यटक प्रतिनिधि होंगे शामिल।
UP Fam Trip 2025: उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड ने 22 से 30 अप्रैल तक एक विशेष फैमिलियराइजेशन (फैम) ट्रिप का आयोजन किया है, जिसका उद्देश्य प्रदेश के पर्यटन स्थलों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रमुखता से प्रस्तुत करना है। इस पहल के तहत भारत समेत यूके, यूएस, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया के नामी टूरिज्म व्यवसायियों, पत्रकारों और ट्रैवल राइटर्स का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश भ्रमण पर आ रहा है।
आगरा से वाराणसी तक की सांस्कृतिक यात्रा
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने जानकारी दी कि इस यात्रा की शुरुआत 22 अप्रैल को आगरा से होगी। यहां प्रतिनिधिमंडल बटेश्वर और चंबल सफारी का अनुभव करेगा। इसके बाद यह दल इत्र नगरी कन्नौज पहुंचेगा, जहां उन्हें इत्र निर्माण की परंपरा और प्रक्रिया से जुड़ी एक विशेष कार्यशाला में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
प्राकृतिक और ऐतिहासिक स्थलों की होगी गहराई से पड़ताल
यात्रा के अगले चरण में प्रतिनिधिमंडल दुधवा नेशनल पार्क, पीलीभीत टाइगर रिजर्व और कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य का दौरा करेगा। इसके बाद वे राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे, जहां ऐतिहासिक स्थलों, प्रसिद्ध चिकनकारी कारीगरी और लखनवी व्यंजनों का आनंद लेंगे।
प्रयागराज से काशी तक भावनात्मक जुड़ाव
लखनऊ के बाद दल प्रयागराज का भ्रमण करेगा, जहां उन्हें संगम, ऐतिहासिक धरोहरें और फार्म स्टे प्लांट बंग्लो का अनुभव कराया जाएगा। अंत में, प्रतिनिधि वाराणसी (काशी) पहुंचेंगे, जहां वे काशी विश्वनाथ मंदिर, गंगा आरती, सुबह-ए-बनारस, स्थानीय हस्तशिल्प और पारंपरिक भोज्य पदार्थों का अनुभव करेंगे।
अंतरराष्ट्रीय मंच पर दिखेगा यूपी का पर्यटन आकर्षण
इस फैम ट्रिप का मकसद प्रदेश के प्राकृतिक सौंदर्य, संस्कृति, और ऐतिहासिक महत्व को वैश्विक मंच पर दर्शाना है। इस यात्रा के दौरान प्रतिनिधिमंडल द्वारा लिखे गए लेख, रिपोर्ट और सोशल मीडिया पोस्ट उत्तर प्रदेश को अंतरराष्ट्रीय टूरिज्म मानचित्र पर नई पहचान दिलाने में मदद करेंगे।
Cheetah Project GandhiSagar Sanctuary: मालवा जंगल में 100 साल बाद पड़े चीते के कदम, देश में पहली बार चीते की शिफ्टिंग
एमपी में चीता प्रोजेक्ट (Cheetah Project) के दूसरे चरण के तहत 20 अप्रैल, रविवार को मंदसौर (Mandsour) जिले के गांधी सागर अभयारण्य में दो नर चीते पावक और प्रभास को छोड़ा गया। करीब 100 साल बाद अब चीतों के कदम इस जंगल में पड़े हैं। गांधीसागर में देश में पहली बार इनकी शिफ्टिंग की गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें