Advertisment

उत्तर प्रदेश बना देश का पहला राज्य: शुरू किया वैक्सीन से रोकी जाने वाली बीमारियों का डिजिटल सर्विलांस

UP Launches Digital Surveillance VPDs: डिजिटल प्लेटफॉर्म से बीमारियों की रीयल टाइम निगरानी शुरू करने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बना।

author-image
Vishalakshi Panthi
UP Launches Digital Surveillance VPDs

UP Launches Digital Surveillance VPDs: उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए 1 मई से 'यूनीफाइड डिजीज सर्विलांस पोर्टल' (यूडीएसपी) पर वैक्सीन से रोकी जा सकने वाली बीमारियों (VPDs) की डिजिटल निगरानी शुरू कर दी है। इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए अब बीमारियों की जानकारी तुरंत मिल सकेगी, जिससे समय पर इलाज और रोकथाम की रणनीति बनाना आसान हो जाएगा। ऐसा करने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है। 

Advertisment

इन 6 बीमारियों की होगी निगरानी

इस पहल के तहत पोलियो, खसरा, रूबेला, डिप्थीरिया, पर्टुसिस (काली खांसी) और टिटनेस जैसी छह बीमारियों की केस-बेस्ड निगरानी की जाएगी। पहले इनकी निगरानी अलग से की जाती थी, लेकिन अब पहली बार इसे यूडीएसपी प्लेटफॉर्म से जोड़ा गया है।

कोविड के समय बने प्लेटफॉर्म को मिला नया काम

यूडीएसपी प्लेटफॉर्म उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड-19 के समय तैयार किया था। मई 2023 में इसे 12 अधिसूचित बीमारियों की निगरानी के लिए शुरू किया गया था। अब इसमें VPDs को जोड़कर इसे और ज्यादा कारगर बनाया गया है। इससे न सिर्फ राज्य स्तर पर, बल्कि केंद्र सरकार के साथ भी डेटा शेयर करना आसान हो गया है।

रिपोर्ट अब ऑनलाइन मिलेगी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी के अनुसार, इस नई व्यवस्था से जिलों और राज्य के बीच त्वरित संवाद संभव होगा। साथ ही, नागरिकों को अपनी लैब रिपोर्ट ऑनलाइन मिल सकेगी, जैसे उन्हें कोविड के समय मिली थी।

Advertisment

स्कूलों में चल रहा टीकाकरण अभियान

विश्व टीकाकरण सप्ताह (24 अप्रैल से शुरू) के तहत राज्य भर में स्कूल-आधारित टीडी (टेटनस-डिप्थीरिया) टीकाकरण अभियान भी चलाया जा रहा है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एसएस कनौजिया ने बताया कि कक्षा 5 और कक्षा 10 के छात्रों को उनके स्कूल में मुफ़्त टीके लगाए जा रहे हैं।

राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि

यह पहल उत्तर प्रदेश को देश के अन्य राज्यों से आगे ले जाती है, क्योंकि यह राज्य अब रीयल टाइम डेटा पर काम कर पा रहा है। इससे बीमारियों की जल्द पहचान, तेज रिस्पांस और बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने में मदद मिलेगी।

Lucknow SP Press Conference: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा दावा, ‘इनकी वजह से बीजेपी को सड़क पर उतरना पड़ा था’

Advertisment

Lucknow Akhilesh Yadav SP Press Conference

Lucknow Akhilesh Yadav SP Press Conference: लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि, “यही लाल चंद्र गौतम हैं जिन्होंने हमें बाबा साहेब की फोटो दी थी।” पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

UP News Uttar Pradesh Health Initiative Digital Disease Surveillance Vaccine Preventable Diseases Unified Disease Surveillance Portal VPD Monitoring India Polio Measles Rubella Diphtheria Surveillance COVID Surveillance Platform Reuse Real-Time Health Data India TD Vaccination School Campaign India Public Health Innovation
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें