हाइलाइट्स
-
लखनऊ से गया तक बरसेंगे बादल
-
बिहार और उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
-
जानें IMD का अलर्ट
Weather Forecast: मार्च की शुरुआत बारिश और ठंडी हवाओं के साथ हुई है। आज यानी 02 मार्च को नई दिल्ली समेत कई मैदानी इलाकों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिली हैं। उत्तर प्रदेश और बिहार के तमाम इलाकों में आज बारिश हो रही है।
मौसम विभाग की मानें तो आनेवाले एक या दो दिन तक यूपी और बिहार के अलग-अलग इलाकों में बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं। मौसम विभाग ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक, मार्च के पहले हफ्ते में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों और उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बारिश होगी। आइए जानते हैं बिहार और यूपी के मौसम पर आईएमडी ने क्या दी जानकारी।
यूपी में कई जगहों पर बारिश का अनुमान
मौसम विभाग यूपी में 2 मार्च को बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया है। लखनऊ, मेरठ, बिजनौर, बरेली, रामपुर, रायबरेली, गोरखपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में शनिवार को बादल छाए रहेंगे और आंधी-पानी की संभावना है।
यूपी के कुछ जिलों में ओले गिरने के आसार हैं। मौसम विभाग (Weather Forecast) ने अगले दो माह का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके अनुसार लखनऊ और आसपास के कई जिलों में इस बार मार्च में सामान्य से अधिक बारिश होगी। अप्रैल और मई माह में भीषण गर्मी पड़ेगी।
बिहार में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शनिवार को बिहार में कई जगहों पर बारिश की संभावना है। राज्य में मार्च के महीने में सामान्य से अधिक बारिश (Weather Forecast)की संभावना है। इससे सूबे का तापमान नियंत्रित रहेगा। शनिवार को पांच जिलों में वज्रपात के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार बिहार के उत्तर-पश्चिम भाग के पश्चिमी चंपारण, सीवान, छपरा, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज जिले में शनिवार को गरज के साथ छींटे पड़ने के आसार हैं। इस दौरान एक या दो स्थानों पर मेघगर्जन और वज्रपात होने की आशंका है।
2 से 5 मार्च के बीच राज्य के अलग-अलग शहरों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभानवा है। 3 मार्च को आंधी-पानी की संभावना है। 4 और 5 मार्च को कई जगहों पर बूंदाबांदी होने की संभावना है।
आज कहां-कहां बारिश की संभावना
2 मार्च 2024 को पश्चिमी हिमालय (Weather Forecast) क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना है। पंजाब और हरियाणा में गरज के साथ बौछारें होंगी। यहां 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
शनिवार को राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी कई जगहों पर बारिश की संभानवा है। गुजरात, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश संभव है।