Advertisment

बहराइच में भेड़िए का खात्‍मा: गांव वालों मार डाला सरदार लंगड़ा भेड़िया, बकरी का शिकार करने आया खुद हो गया शिकार

Bahraich Wolf Died News: उत्तर प्रदेश के बहराइच में "लंगड़ा सरदार" नाम वाले आदमखोर भेड़िए को गांव वालों ने मार डाला। यह भेड़िया पिछले

author-image
Aman jain
Bahraich Wolf Died News

Bahraich Wolf Died News

Bahraich Wolf Died News: उत्तर प्रदेश के बहराइच में "लंगड़ा सरदार" नाम वाले आदमखोर भेड़िए को गांव वालों ने मार डाला। यह भेड़िया पिछले 3 महीनों से आतंक फैला रहा था। देर रात जब वह रहसी इलाके के तमाचपुर गांव में शिकार के लिए आया, तो सजग ग्रामीणों ने उसे घेरकर पीट-पीटकर खत्म कर दिया।

Advertisment

वन विभाग की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची है। आपको बता दें कि (Wolf killed in Bahraich) बीती रात "आदमखोर लंगड़ा सरदार" भेड़िया शिकार की तलाश में तमाचपुर गांव पहुंचा, जहां उसने एक मां के पास सो रहे बच्चे पर हमला करने की कोशिश की। मां की चीख सुनकर भेड़िया भाग गया और बकरी पर हमला कर दिया।

ग्रामीणों ने फिर से भेड़िया आने की सूचना पर अलर्ट होकर उसे घेर लिया और पीट-पीटकर मार डाला। इस घटना से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

मारने की होगी जांच

आपको बता दें कि भेड़िए को मारने के मामले की जांच शुरू की जाएगी। अधिकारियों ने कहा है कि वन विभाग की टीम तब तक क्षेत्र में बनी रहेगी (Wolf killed in Bahraich) जब तक यह पुष्टि नहीं हो जाती कि कोई भेड़िया नहीं बचा है।

Advertisment

इस मामले में एसडीओ को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो यह पता लगाएंगे कि किन परिस्थितियों में ग्रामीणों ने भेड़िए को मारा।

10 लोगों की ले चुका जान

भेड़िए की मौत के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि इस भेड़िए के झुंड ने एक महिला और 9 बच्चों सहित कुल 10 लोगों की जान ले ली थी और 54 अन्य (Wolf killed in Bahraich) को घायल किया था।

महसी इलाके के समाज सेवक दिवाकर पांडेय ने बताया कि पिछले दो महीनों से ग्रामीण पूरी नींद नहीं ले पा रहे थे और रातभर भेड़िए के डर से पहरा देते थे, यहां तक कि भीषण गर्मी में भी लोगों को खुले में सोने से रोका गया।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Mark Zuckerberg: मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स, अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस को पीछे छोड़ा

21 दिनों से थी तलाश

वन विभाग की टीम पिछले 21 दिनों से भेड़िए की तलाश कर रही थी, लेकिन वह उनके हाथ नहीं आया। भेड़िए के मारे जाने की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और भेड़िए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

योगी आदित्‍यनाथ ने किया था दौरा

भेड़िए के आतंक के समाधान के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्षेत्र का दौरा किया था, जबकि वन मंत्री अरुण सक्सेना तीन बार वहां गए। वन विभाग की 25 टीमें भेड़िए को पकड़ने में जुटी थीं, और मुख्य वन संरक्षक ने भी जिले में कैंप लगाया था। विधायक सुरेश्वर सिंह ने खुद रातभर जागकर क्षेत्र का दौरा किया, और सुरक्षा के लिए चार थाने की पुलिस और दो कंपनी पीएसी तैनात की गई थी। जिला प्रशासन ने विशेष बजट भी प्रदान किया।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Lava Agni 3 भारत में लॉन्च: 21 हजार के अंदर मिलेगी दोनो तरफ डिस्‍प्‍ले, iPhone जैसा एक्‍शन बटन मचाएगा धूम, देखें लुक

योगी आदित्यनाथ यूपी न्यूज bahraich बहराइच man eater wolf wolf bahraich news भेड़िया हमला बहराइच भेड़िया आतंक बहराइच wolf terror bahraich भेड़िए का झुंड बहराइच में भेड़िया बहराइच में मारा गया भेड़िया लंगड़ा सरदार मारा गया आदमखोर भेड़िया Wolf killed in Bahraich Bahraich Wolf
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें