Advertisment

UP Bahraich Bhediya news: रेस्क्यू ऑपरेशन के 51वें दिन पकड़ाया 5वां आदमखोर भेड़िया, अब सिर्फ बचा एक लंगड़ा सरदार

UP Bahraich Bhediya news: उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी दौरान वन विभाग की टीम को एक और बड़ी

author-image
Aman jain
UP Bahraich Bhediya news

UP Bahraich Bhediya news

UP Bahraich Bhediya news: उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी दौरान वन विभाग की टीम को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। टीम ने अब तक 5वें भेड़िए को भी पकड़ लिया है। वन विभाग ने जानकारी दी है कि अब केवल एक भेड़िया बचा है जो कि इस ग्रुप का सरदार बताया जा रहा है। इसका नाम लंगड़ा भेड़िया बताया गया है। इसे भी पकड़ने के लिए प्रयास जारी हैं। मंगलवार की सुबह, हरबख्शसिंह पुरवा गांव के जंगल में वन विभाग की टीम ने एक भेड़िए को पकड़ा, जिसका एक पैर टूटा हुआ था। इस भेड़िए को सुबह लगभग 6 बजे काबू में किया गया।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1833357852909375950

वन अधिकारी ने दी जानकारी

बहराइच के प्रभागीय वन अधिकारी (DFO) ने जानकारी दी है कि, 'करीब एक या डेढ़ घंटे में इस भेड़िया को पकड़ा गया। इसे बिना ड्रोन की मदद से पकड़ा गया है क्योंकि ड्रोन देखकर भेड़िया भाग जाते थे। अभी एक भेड़िया बचा है, उसे भी पकड़ने का प्रयास जारी है।

https://twitter.com/ANI/status/1833323080396968445

35 से ज्‍यादा गांव में दहशत

बहराइच के 35 से ज्‍यादा गांवों में भेड़ियों की दहशत बनी हुई है। गांव के लोग रात भर जागकर अपने घर और गांव की सुरक्षा करते हैं। वन विभाग और अन्य विभागों की 100 से अधिक टीमें भेड़ियों को पकड़ने के लिए काम कर रही हैं। कहा जाता है कि भेड़िया जिस गांव में हमला करता है, उसके बाद वह गांव बदल देता है। उस गांव में वह कुछ दिन तक नहीं आता है।

https://twitter.com/AHindinews/status/1833319024853454938

29 अगस्त को पकड़ा था चौथा भेड़िया

29 अगस्त को चौथा भेड़िया पकड़ा गया था। यूपी की मुख्य वन संरक्षक ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कुल छह भेड़ियों को देखा गया था। वन विभाग के अनुसार भेड़ियों के हमलों में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है और 20 लोग घायल हुए हैं।

Advertisment

भेड़िया है चालाक और फुर्तीला जानवर

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि भेड़िया शिकार के मामले में बेहद चालाक और फुर्तीला जानवर है। वह बेहद खामोशी से दबे पांव अंधेरे में आता है और शिकार को मुंह में दबोच कर तेजी से भाग जाता है। भेड़िया कभी भी शिकार को उस जगह पर खाना पसंद नहीं करता है, जहां पर उसने शिकार किया हो। वह शिकार को मुंह में दबाकर करीब 1 से 2 किमी दूर निकल जाता है और फिर उसको वहां जाकर खाता है।

बच्चों को बनाता है टारगेट

जानकारों ने बताया है कि भेड़ियों का स्वभाव ऐसा होता है कि वे उन्हीं जानवरों को निशाना बनाते हैं जिन्हें वे आसानी से अपने मुंह में दबाकर ले जा सकें। इंसानों के दो साल से छोटे बच्चे न तो ठीक से चल सकते हैं और न ही खुद की रक्षा कर सकते हैं, इसलिए वे भेड़ियों के लिए सबसे आसान शिकार बन जाते हैं। रात में खुले में सोए हुए इन छोटे बच्चों को भेड़िये चुपचाप मुंह में दबाकर ले जाते हैं और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगती।

यह भी पढ़ें- Apple Iphone 16: AI फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ एपल आईफोन 16, पांच कलर ऑप्शन, शानदार कैमरा, जानें कितनी है कीमत

Advertisment
forest Department Uttar Pradesh यूपी Bhediya Bahraich news भेड़िया bahraich wolf langda bhediya बहराइच आदमखोर today bahraich news bharaich bhediya attack bahraich wolves attack bahraich bhediye kills another kid bahraich bhedia news बहराइच भेड़िया का हमला बहराइच भेड़िया अटैक बहराइच भेड़िया ने बच्ची का किया शिकार बहराइच समाचार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें