Advertisment

Nursery Student News: टिफिन में नॉनवेज लेकर स्कूल आया नर्सरी का छात्र! प्रिंसिपल ने लिया बड़ा एक्‍शन, वायरल हो रहा वीडियो

Principal Suspends Nursery Student: यूपी के अमरोहा के स्‍कूल से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आपको बता दें कि इस स्‍कूल की एक वीडियो

author-image
Aman jain
Principal Suspends Nursery Student

Principal Suspends Nursery Student

Principal Suspends Nursery Student: यूपी के अमरोहा के स्‍कूल से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आपको बता दें कि इस स्‍कूल की एक वीडियो सोशल पर काफी वायरल हो रहा है। उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल ने कथित तौर पर स्कूल में नर्सरी के छात्र को लंच बॉक्स में नॉनवेज खाना लाने के लिए सस्पेंड कर दिया।

Advertisment

यह घटना तब सामने आई जब बच्चे की मां और प्रिंसिपल की बहस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी। इस वायरल वीडियो में प्रिंसिपल और बच्चे की मां के बीच काफी बहस होती दिखाई दे रही है। स्‍कूल का प्रिंसिपल वीडियो में मां से कह रहा था, ‘हम बच्चों को ऐसे संस्कार नहीं पढ़ाना चाहते, जो हमारे मंदिरों को तोड़ देंगे और स्कूल में नॉनवेज लाएंगे।’

बच्चे की मां ने लगाए आरोप

नर्सरी कक्षा के बच्चे की मां का कहना है कि स्कूल में हिंदू-मुस्लिम की बातें की जाती हैं। सुबह से दोपहर 1 बजे तक बच्चों को अकेले क्लास में बैठा कर रखा गया, लेकिन प्रिंसिपल ने परिजनों को जानकारी तक देना जरूरी नहीं समझा।

इसी के साथ महिला का आरोप है कि उसके बेटे को लेकर प्रिंसिपल ने नर्सरी के बच्चों से कहा कि वो सबको मारने का इरादा रखता है। महिला ने कहा कि यही वजह है कि क्लास के दूसरे बच्चे उनके बेटे को मारते हैं। महिला ने कहा कि उससे प्रिंसिपल ने कहा कि हमने आपको आपके बच्चे का नाम स्कूल से काटने के लिए बुलाया है।

Advertisment

प्रिंसिपल ने दी जानकारी

स्‍कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि बच्चे का नाम स्कूल के रजिस्टर से हटा दिया गया है, क्योंकि अन्य स्‍टूडेंट्स के माता-पिता को समस्या थी। बच्चे की मां ने भी प्रिंसिपल के दावों पर पलटवार करते हुए कहा कि स्कूल में छात्र देश में हिंदू-मुस्लिम मुद्दों पर बहस करते हैं। प्रिंसिपल ने कहा कि महिला दूसरे छात्र पर आरोप लगाकर स्कूल को ‘गुमराह’ करने की कोशिश कर रही है।

DIOS ने दिए जांच के आदेश

लगभग 7 मिनट लंबे वीडियो के ऑनलाइन वायरल होने पर प्रतिक्रिया देते हुए, अमरोहा पुलिस ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक (DIS) हरकत में आ गया है। इस मामले ने तूल पकड़ा और प्रशासन हरकत में आया।

publive-image

जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) वीपी सिंह ने घटना की जांच का आदेश दिया है। DIOS ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित करके 3 दिन के अंदर रिपोर्ट मांगी है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- बंगाल में अटका अपराजिता बिल: ममता सरकार ने नहीं भेजी टेक्निकल रिपोर्ट, राज्यपाल ने नहीं दी एंटी रेप बिल को मंजूरी

UP News up crime UP Breaking News Amroha News Amroha Amroha school controversy UP school controversy nursery child suspended for bringing non-veg food to school District Inspector of Schools Amroha amroha ki khabren amroha police
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें