/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WcFBCEtk-बड़ी-खबर-14.webp)
हाइलाइट्स
- UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
- कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के विभाग बदले
- वक्फ बोर्ड में माशूम अली सरवर को पद प्रभार
UP Administrative Reshuffle: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार ने मंगलवार देर रात बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल (administrative reshuffle) करते हुए आठ वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों (IAS officers) के विभागों में बदलाव किए हैं। शासन ने विभिन्न विभागों में नई नियुक्तियां और जिम्मेदारियां सौंपी हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/aebb9b51-6bf2-4a57-8d12-5a22bc575896-291x300.webp)
1. श्रीमती सेल्वा कुमारी जे. को नई जिम्मेदारी
श्रीमती सेल्वा कुमारी जे. (Selva Kumari J.) को महानिदेशक, प्राविधिक शिक्षा (Director General, Technical Education) उत्तर प्रदेश तथा सचिव, प्राविधिक शिक्षा विभाग (Secretary, Technical Education Department) के पद पर नियुक्त किया गया है। वे अब राज्य में तकनीकी शिक्षा से जुड़ी नीतियों और योजनाओं की निगरानी करेंगी।
2. श्री समीर वर्मा को अर्थ एवं संख्या विभाग का कार्यभार
आईएएस समीर वर्मा (Sameer Verma) को सचिव, नियोजन विभाग (Planning Department) एवं महानिदेशक, अर्थ एवं संख्या (Director General, Economics and Statistics) बनाया गया है। उनसे उम्मीद है कि वे राज्य के आर्थिक आंकड़ों और विकास योजनाओं में गति लाएंगे।
3. परिवहन निगम में नई तैनाती
प्रभु नारायण सिंह (Prabhu Narayan Singh) को प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (Managing Director, UPSRTC) का कार्यभार सौंपा गया है। वे अब प्रदेश की बस सेवाओं और परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे।
4. वक्फ बोर्ड में माशूम अली सरवर
पूर्व में यूपी रोडवेज के एमडी रहे माशूम अली सरवर (Mashoom Ali Sarwar) को अब मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड (CEO, UP Sunni Central Waqf Board) नियुक्त किया गया है।
5. पर्यटन विभाग को मिला नया एमडी
आशीष कुमार (Ashish Kumar), जो अब तक विशेष सचिव, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग (Special Secretary, Stamp and Registration Department) थे, उन्हें अब प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (Managing Director, UP Tourism Development Corporation) बनाया गया है।
6. सुधीर कुमार को नई जिम्मेदारी
सुधीर कुमार (Sudhir Kumar), जो नगर आयुक्त कानपुर (Municipal Commissioner, Kanpur) थे, उन्हें अब विशेष सचिव, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग (Special Secretary, Stamp and Registration Department) के रूप में नियुक्त किया गया है।
7. रायबरेली के सीडीओ बने अमित उपाध्याय
अमित उपाध्याय (Amit Upadhyay), जो मुख्य विकास अधिकारी, रायबरेली (Chief Development Officer, Raebareli) थे, अब नगर आयुक्त, कानपुर नगर (Municipal Commissioner, Kanpur Nagar) बनाए गए हैं।
8. अंजुलता को रायबरेली की जिम्मेदारी
अंजुलता (Anjulta), जो सचिव, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (Secretary, Moradabad Development Authority) थीं, को अब मुख्य विकास अधिकारी, रायबरेली (CDO, Raebareli) के पद पर नियुक्त किया गया है।
Kanpur Meston Road Blast: दिवाली से पहले दहला कानपुर,मस्जिद के पास 2 स्कूटी में धमाका, 10 घायल, 4 दुकानों की दीवार चटकी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/QPXHs2mR-ezgif.com-animated-gif-maker-4.gif)
anpur Meston Road Blast: उत्तर प्रदेश के कानपुर के मेस्टन रोड स्थित मिश्री बाजार मोड़ पर दीपावली से पहले एक बड़ा विस्फोट हो गया, इस धमाके में 0 लोग घायल बताए जा रहे इन घायलों में एक महिला भी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार विस्फोट सड़क किनारे खड़ी एक स्कूटी में हुआ है। घायलों में से उर्सुला अस्पताल में दो की हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, यह धमाका मरकस वाली मस्जिद के पास हुआ है, जिसके प्रभाव से आसपास की कई दुकानों और मकानों की दीवारों में दरारें आ गईं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें