Advertisment

उत्तर प्रदेश: ट्रेन में सिर्फ 20 रुपये के लिए हुआ झगड़ा, बेल्ट से पीटा गया यात्री! रेलवे का आया ये जवाब

author-image
Bansal news

एक ट्रेन के अंदर का हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. इसमें एक कैटरिंग वेंडर को यात्री को बेल्ट से पीटते हुए देखा जा सकता है, जबकि डिब्बे में बैठे अन्य यात्री स्तब्ध होकर यह नजारा देखते रह गए. यह घटना अंडमान एक्सप्रेस की बताई जा रही है, जो अगस्त में झांसी स्टेशन (उत्तर प्रदेश) पर हुई थी.मध्य प्रदेश के बीना निवासी 25 वर्षीय निहाल अपने परिवार के साथ 25 अगस्त को कटरा जा रहे थे. उन्होंने ट्रेन में वेज थाली मंगाई, जिसकी कीमत रेलवे के अनुसार ₹110 थी, लेकिन वेंडर ने ₹130 वसूले. निहाल ने आपत्ति जताई, तो वेंडर पहले चला गया लेकिन थोड़ी देर में अपने साथियों के साथ वापस आया और मारपीट शुरू कर दी. वीडियो वायरल होने के बाद झांसी डिवीजन के पीआरओ मनोज कुमार ने कहा कि रेलवे ने घटना पर आंतरिक जांच शुरू कर दी है. बढ़ते विवाद के बीच सेंट्रल रेलवे ने सफाई दी कि यह पुराना वीडियो है और झांसी में ऐसी कोई नई घटना दर्ज नहीं हुई है. बयान में कहा गया कि कृपया पुराने वीडियो शेयर कर लोगों को भ्रमित न करें.

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें