Advertisment

Junior Hockey World Cup 2023: विश्व कप में भारत की कमान संभालेंगे प्रतिभाशाली फॉरवर्ड उत्तम सिंह, जानें खबर

प्रतिभाशाली फॉरवर्ड उत्तम सिंह पांच से 16 दिसंबर तक कुआलालम्पुर में होने वाले एफआईएच हॉकी पुरूष जूनियर विश्व कप में भारत की कमान संभालेंगे ।

author-image
Bansal News
Junior Hockey World Cup 2023: विश्व कप में भारत की कमान संभालेंगे प्रतिभाशाली फॉरवर्ड उत्तम सिंह, जानें खबर

नई दिल्ली। Junior Hockey World Cup 2023  प्रतिभाशाली फॉरवर्ड उत्तम सिंह पांच से 16 दिसंबर तक कुआलालम्पुर में होने वाले एफआईएच हॉकी पुरूष जूनियर विश्व कप में भारत की कमान संभालेंगे । मौजूदा एशियाई चैम्पियन भारत को पूल सी में कनाडा, दक्षिण कोरिया और स्पेन के साथ रखा गया है । भारत को पांच दिसंबर को कोरिया से पहला मैच खेलना है ।

Advertisment

स्पेन से खेलेगी भारतीय टीम

भारतीय टीम सात दिसंबर को स्पेन से और नौ दिसंबर को कनाडा से खेलेगी । भारत पिछली बार टूर्नामेंट में चौथे स्थान पर रहा था और कोच सी आर कुमार ने कहा है कि इस बार उनकी टीम पूरी तरह से तैयार है । उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे पास मजबूत टीम है । हम 2016 जूनियर विश्व कप विजेता टीम से प्रेरणा लेंगे ।

Image

हमारे पास अनुभवी खिलाड़ी हैं जो भुवनेश्वर में पिछला जूनियर विश्व कप खेल चुके हैं । वे नेतृत्व की जिम्मेदारी संभालेंगे और साथी खिलाड़ियों के मेंटोर होंगे । हमारा लक्ष्य जूनियर विश्व कप जीतना है और हम इसके लिये कोई कसर नहीं छोड़ेंगे ।’’

जानिए भारतीय टीम में कौन-कौन शामिल

पूल ए में गत चैम्पियन अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया, चिली और मलेशिया है जबकि पूल बी में मिस्र , फ्रांस, जर्मनी और दक्षिण अफ्रीका हैं । पूल डी में बेल्जियम, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान हैं ।

Advertisment

भारतीय टीम : गोलकीपर : मोहित एचएस, रणविजय सिंह यादव डिफेंडर : शारदानंद तिवारी , अमनदीप लाकड़ा, रोहित, सुनील जोजो, आमिर अली मिडफील्डर : विष्णुकांत सिंह, पूवन्ना सीबी, राजिंदर सिंह,अमनदीप, आदित्य सिंह फॉरवर्ड : उत्तम सिंह ( कप्तान ), आदित्य लालागे, अराइजीत सिंह हुंडल, सौरभ आनंद कुशवाहा, सुदीप चिरमाको, बॉबी सिंह धामी ।

रिजर्व : सुखविंदर, सुनीत लाकड़ा ।

Junior Hockey World Cup 2023, Talented forward Uttam Singh, FIH

fih Junior Hockey World Cup 2023 Talented forward Uttam Singh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें