/bansal-news/media/media_files/2026/01/19/new-poster-1-2026-01-19-15-39-32.png)
New Feature: WhatsApp Web में जिस चीज का लंबे समय से यूजर्स को इंतजार था, वो अब पूरा होने जा रहा। अब जल्द ही WhatsApp Web पर भी ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल की सुविधा मिलने वाली है। Meta ने इसे लेकर काम शुरू कर दिया है। अभी तक यह फीचर सिर्फ स्मार्टफोन या WhatsApp Windows ऐप तक ही सीमित था।
अपकमिंग फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp Web में कॉलिंग सपोर्ट लाने की तैयारी चल रही है। यानी आने वाले कुछ समय में आप लैपटॉप या फिर डेस्कटॉप से ही आप सीधे ग्रुप कॉल जॉइन कर पाएंगे। इसके लिए आपको किसी एक्स्ट्रा ऐप की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
WhatsApp is working on voice and video calls for group chats on Web!
— WABetaInfo (@WABetaInfo) January 19, 2026
WhatsApp is developing group call support for the web client, allowing all users to participate in calls regardless of the device they are using.https://t.co/EdlTwX6Iqypic.twitter.com/YcivbWwUZ4
WhatsApp Web पर क्या बदलने वाला है?
दरअसल, अब तक WhatsApp Web से ग्रुप कॉल करने के लिए Windows ऐप का सहारा लेना पड़ता है। लेकिन अब इसके नए अपडेट में आप किसी दूसरे का लैपटॉप या फिर ऑफिस सिस्टम में भी सीधे ब्राउज़र से वॉयस या वीडियो ग्रुप कॉल कर सकेंगे।
WABetaInfo ने बताया है कि, यह फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज में है। जिसे फिलहाल बीटा यूजर्स के लिए भी जारी नहीं किया गया है। इसे लेकर रिपोर्ट में इसके इंटरफेस को दिखाने के लिए कुछ स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए गए हैं।
WhatsApp Web में दिख रहा है कॉलिंग आइकन
फिलहाल WhatsApp Web के ग्रुप चैट के ऊपर वीडियो कॉल का आइकन दिखाई देता है। लेकिन उस पर क्लिक करने पर एक मैसेज आता है, जिसमें लिखा रहता है कि ग्रुप कॉल के लिए Windows ऐप का इस्तेमाल करें। आने वाले अपडेट के बाद यह मैसेज हट जाएगा। जिससे यूजर्स बिना Windows ऐप के ही ग्रुप कॉल कर सकेंगे।
शुरुआत में हो सकती हैं कुछ लिमिट
WhatsApp Web पर ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की सुविधा शुरुआत में कुछ लिमिटेशन के साथ आने की उम्मीद है। फिलहाल कंपनी ने अभी यह साफ नहीं किया है कि कॉल के दौरान स्टैंडर्ड वीडियो मिलेगा या HD वीडियो सपोर्ट किया जाएगा। इन सभी जानकारियों का जवाब फीचर रोलआउट के समय ही मिलेगा।
कवर फोटो के लिए नए प्राइवेसी कंट्रोल
इसके साथ ही WhatsApp एक और नए फीचर पर काम कर रहा है। WABetaInfo के अनुसार, iOS के बीटा वर्जन में कवर फोटो के लिए नए प्राइवेसी कंट्रोल्स जोड़े गए हैं। जिससे अब यूजर्स तय कर सकेंगे कि उनकी कवर फोटो कौन देख सकता है।
ये भी पढ़ें: Breaking News Live Update 19 January: शीर्ष अदालत से नहीं मिली राहत, कुलदीप सेंगर की सजा निलंबन याचिका खारिज
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us