/bansal-news/media/media_files/2026/01/21/new-poster-1-2026-01-21-11-33-05.png)
ChatGPT Age Prediction Feature: OpenAI अक्सर अपने फंक्शन में कुछ न कुछ अपडेट करता रहता है। वहीं ChatGPT एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर बड़ों से लेकर छोटों तक के बच्चे इस्तेमाल कर रहें हैं। इसी को लेकर OpenAI ने घोषणा की कि वह ChatGPT में ग्लोबल लेवल पर Age Prediction यानी उम्र का अनुमान करने वाला फीचर शुरू कर रहा है।
जिससे ChatGPT अकाउंट किसी नाबालिग का तो नहीं है ये पता लगाया जा सके। यह कदम ऐसे समय पर उठाया गया है, जब OpenAI भविष्य में ChatGPT पर एडल्ट कंटेंट (Adult Content) की अनुमति देने की तैयारी कर रहा है।
कैसे काम करेगा Age Prediction फीचर?
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/21/instant-2026-01-21-11-34-34.webp)
OpenAI के मुताबिक, ChatGPT अब एक AI मॉडल के जरिए यूज़र की उम्र का अनुमान लगाएगा। अगर सिस्टम को लगता है कि अकाउंट 18 साल से कम उम्र के व्यक्ति का हो सकता है, तो ChatGPT अपने आप उस अकाउंट पर Additional Protections लागू कर देगा। इन सुरक्षा उपायों का मकसद नाबालिग यूज़र्स को संवेदनशील और वयस्क कंटेंट से दूर रखना है।
गलती से नाबालिग माने गए यूज़र्स को क्या करना होगा?
अगर कोई यूज़र गलती से Under-18 Experience में चला जाता है, तो उसे पूरा एक्सेस वापस पाने के लिए Persona नाम की एक Identity Verification Service के ज़रिए अपनी सेल्फी सबमिट करनी होगी। जिससे उम्र की पुष्टि की जा सके।
यूरोपियन यूनियन में कब लागू होगा?
OpenAI ने बताया कि EU (यूरोपीय संघ) में यह फीचर आने वाले कुछ हफ्तों में रोलआउट किया जाएगा।
ChatGPT में आने वाला है ‘Adult Mode'
OpenAI की CEO (Applications) फिद्जी सिमो ने दिसंबर 2025 में कहा था कि ChatGPT में ‘Adult Mode' 2026 की पहली तिमाही (Q1 2026) में लॉन्च हो सकता है। इससे पहले OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन भी संकेत दे चुके हैं कि उम्र की पुष्टि करने वाले यूज़र्स को मॅच्योर कंटेंट देखने की अनुमति दी जा सकती है।
ChatGPT के यूज़र्स और कमाई के आंकड़े
ChatGPT के 800 मिलियन वीकली एक्टिव यूज़र्स है। OpenAI ने हाल ही में कहा है कि वह अमेरिका में कुछ यूज़र्स को ChatGPT पर विज्ञापन (Ads) दिखाना शुरू करेगा। इसका मकसद कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ को तेज़ करना है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us