LIC Scheme: एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी, कम निवेश में पाएं लाखों का फायदा

LIC Scheme: आज के समय में हर कोई अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित करना चाहता है. हमारे देश में जब बात का निवेश की आती है तो लोगों का सबसे पहले ध्यान एलआईसी पर ही जाता है. अगर आप भी अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं तो एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं. 

lic (2)

LIC Scheme: आज के समय में हर कोई अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित करना चाहता है. हमारे देश में जब बात का निवेश की आती है तो लोगों का सबसे पहले ध्यान एलआईसी पर ही जाता है. अगर आप भी अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं तो एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं. 

यह पॉलिसी उन लोगों के लिए बहुत अच्छी है जो कम प्रीमियम में बचत और सुरक्षा का दोगुना फायदा चाहते हैं. यह पॉलिसी सिर्फ निवेश ही नहीं बल्कि अपना भविष्य सुरक्षित रखने के लिए काफी बेहतर है. 

मैच्योरिटी के बाद भी मिलता है लाइफटाइम कवर

अगर आपकी उम्र 35 साल है और आप 5 लाख रुपये का सम अश्योर्ड चुनते हैं तो 35 साल की अवधि के लिए आपका सालाना प्रीमियम लगभग 16,300 रुपये बनेगा. अगर इस राशि को महीने के हिसाब से देखें तो यह करीब 1400 रुपये होता है. इसका मतलब आपको रोजाना मात्र 45 से 46 रुपये बचाने होंगे.

वहीं, मौजूदा बोनस दरों के अनुसार, पॉलिसी पूरा होने पर आपको करीब 25 लाख रुपये की एकमुश्त राशि मिलेगी. इसमें आपका 5 लाख का मूल सम अश्योर्ड, वेस्टेड सिंपल रिविजनरी बोनस और फाइनल एडिशनल बोनस शामिल होगा. इसके अलावा 18 से 50 वर्ष तक की आयु के लोग इस योजना का फायदा उठा सकते हैं. 

जीवन आनंद पॉलिसी से होंगे ये फायदे

एलाआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी में 25 लाख रुपये की मैच्योरिटी राशि हासिल करने के बाद भी आपका बीमा कवर खत्म नहीं होता. पॉलिसी धारक के जीवन पर 5 लाख रुपये का रिस्क कवर ताउम्र बना रहता है. इसका मतलब यह है कि मैच्योरिटी का पैसा लेने के बरसों बाद, जब भी पॉलिसीधारक की मृत्यु होती है तो उनके परिवार या नॉमिनी को 5 लाख रुपये की राशि अलग से दी जाती है. 

यह पॉलिसी टैक्स प्लानिंग में भी आपकी मदद करती है. आप जो प्रीमियम भरते हैं, उस पर इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत छूट का लाभ उठाया जा सकता है. इसके अलावा मैच्योरिटी पर मिलने वाली पूरी राशि और डेथ बेनिफिट भी धारा 10(10D) के तहत पूरी तरह टैक्स-फ्री है. अगर आपको बीच में पैसों की सख्त जरूरत पड़ती है तो पॉलिसी के दो साल पूरे होने के बाद आप इस पर लोन ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें:LIC Money Back Policy: मंथली करें 4,400 की छोटी बचत, मैच्योरिटी पर मिलेंगे लाखों रुपए, महिलाओं के लिए है LIC की ये शानदार स्‍कीम

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article