Advertisment

LIC Policy Revival: एलआईसी का बड़ा तोहफा, 2 मार्च तक दोबारा शुरू करें लैप्स पॉलिसी पाएं खास छूट

LIC Policy Revival: अगर आपकी एलआईसी की बीमा पॉलिसी किसी कारण से बंद हो गई है और आप उसे दोबारा शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए एलआईसी से ने 1 जनवरी से 2 मार्च तक एक विशेष अभियान शुरू किया है.

author-image
Sourabh Pal
LIC (1)

LIC Policy Revival: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC ने अपने करोड़ो पॉलिसीधारकों को बड़ी सौगात दी है. अगर आपकी एलआईसी की बीमा पॉलिसी किसी कारण से बंद हो गई है और आप उसे दोबारा शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए एलआईसी से ने 1 जनवरी से 2 मार्च तक एक विशेष अभियान शुरू किया है. 

Advertisment

LIC ने ये अभियान उन लोगों के लिए शुरू किया है, जो अपनी लैप्स हुई पॉलिसी को दोबारा चालू करवाना चाहते हैं. बता दें कि अगर आप समय पर इंश्योरेंस पॉलिसी प्रीमियम नहीं भरते हैं तो वह अस्थायी रूप से बंद हो जाती है. इसलिए LIC ने 2 महीने का ये विशेष अभियान शुरू किया है. 

ऐसे रिवाइव करें पॉलिसी

1. आपको सबसे पहले बकाया प्रीमियम और लेट फीस जमा करना होगा.
2. इसके लिए आप LIC एजेंट, नजदीकी शाखा या कस्टमर सर्विस से संपर्क कर सकते हैं.
3. जरूरी मेडिकल टेस्ट या रिपोर्ट का खर्च पॉलिसीधारक को खुद उठाना पड़ेगा.
4. आपकी लैप्स हो चुकी पॉलिसी कंपनी की शर्तों और नियमों के आधार पर ही फिर से शुरू होगी.

बता दें कि LIC ने ये अभियान खासतौर पर उन पॉलिसीधारकों के लिए शुरू किया है, जो किसी प्रतिकूल स्थिति की वजह से समय पर प्रीमियम नहीं भर पाए थे, जैसे नौकरी छूटना, मेडिकल इमरजेंसी या कुछ समय के लिए पैसों की तंगी आदि. LIC ने लेट फीस पर भी छूट देने का एलान किया है. दरअसल, जो नॉन लिंक्ड इंश्योरेंस पॉलिसियां रिवाइवल के दायरे में आती हैं, उन पर लेट फीस में 30 प्रतिशत की छूट मिल सकती है. इसकी अधिकतम सीमा 5000 रुपये तय की गई है. 

Advertisment

इसके अलावा माइक्रो इंश्योरेंस के लिए बड़ी राहत दी गई है. इस तरह की पॉलिसियों पर लेट फीस माफ की गई है. वहीं, LIC का कहना है कि ये सुविधा उन लोगों के लिए है, जिनकी पॉलिसी प्रीमियम भुगतान की अवधि के दौरान लैप्स हुई है और जिनका पॉलिसी टर्म पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. 

अगर आप एलआईसी की लैप्स हुई पॉलिसी को दोबारा शुरू करते हैं तो आपका पूरा लाइफ कवर दोबारा चालू हो जाएगा क्योंकि जब पॉलिसी पूरी तरह से बंद हो जाती है तो जोखिम कवर खत्म हो जाता है भले ही आपने कई सालों तक प्रीमियम भरा हो. इसलिए अगर आपकी पॉलिसी किसी कारण से लैप्स हो गई है तो प 2 मार्च तक उसे दोबारा रिवाइव कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: LIC Bima Lakshmi Yojana: महिलाओं के लिए एलआईसी की खास स्कीम, मैच्योरिटी के बाद मिलेेगी मोटी रकम

Advertisment
LIC LIC revival drive insurance revival LIC premium miss policy revival option LIC late fee non linked policy
Advertisment
चैनल से जुड़ें