/bansal-news/media/media_files/2025/12/01/how-to-clear-gmail-storage-free-tips-guideline-hindi-news-zxc-2025-12-01-17-27-54.jpg)
How to Clear Gmail Storage: जीमेल (Gmail) का स्टोरेज भर जाना आज के डिजिटल समय में आम समस्या बन गया है। अक्सर लोग यह समझ नहीं पाते कि उनका Gmail Storage इतनी जल्दी कैसे भर जाता है। जब स्टोरेज फुल होने का अलर्ट आता है, तो नए ईमेल आने बंद हो जाते हैं और इनबॉक्स स्लो होने लगता है। ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कुछ आसान और प्रभावी उपाय अपनाकर जीमेल स्टोरेज को कुछ मिनटों में खाली किया जा सकता है। Fix Gmail Storage Issue
जीमेल स्टोरेज जल्दी क्यों भर जाता है?
गूगल के एक ही खाते में Gmail, Google Drive और Google Photos की स्टोरेज जुड़ी होती है। यानी सिर्फ ईमेल ही नहीं, बल्कि हर तरह का डेटा स्टोरेज लेता है।
बड़े अटैचमेंट
गूगल ड्राइव की फाइलें
फोटो और वीडियो बैकअप
पुराने ईमेल, स्पैम और प्रमोशनल मेल
ट्रैश में पड़े डिलीटेड मेल
ये सब मिलकर कुछ ही महीनों में स्टोरेज फुल कर देते हैं।
ये भी पढ़ें - Sleeper Coach Bedroll: स्लीपर कोच में शुरू होगी बेडरोल सर्विस, अब नहीं ढोना पड़ेगा कंबल-तकिया-चादर, देने होंगे इतने रुपए
ऐसे करें सबसे तेजी से खाली (Gmail Storage Clear Tips in Hindi)
1. ट्रैश और स्पैम फोल्डर तुरंत खाली करें
ईमेल डिलीट करने के बाद भी वे 30 दिन तक Trash में रहते हैं और स्टोरेज घेरते रहते हैं।
Trash खोलकर “Empty Trash now” पर क्लिक करें
Spam फोल्डर में जाकर “Delete all spam messages” चुनें
यह कदम अक्सर तुरंत काफी स्टोरेज खाली कर देता है।
2. प्रमोशनल ईमेल और न्यूजलेटर हटाएं
प्रमोशनल टैब में हजारों बेकार ईमेल जमा होते रहते हैं।
“Promotions” टैब में जाकर Select All → Delete
बार-बार मेल भेजने वाले ब्रांड्स से Unsubscribe
इससे भविष्य में इनबॉक्स साफ रहेगा और स्टोरेज धीरे-धीरे भरेगा।
3. Google One Storage Manager का इस्तेमाल करें Gmail Cleanup Guide
गूगल का आधिकारिक Storage Manager सबसे सटीक टूल है। यह बताता है कि स्टोरेज कहां खर्च हो रही है:
बड़े ईमेल
Deleted items
Google Drive की फाइलें
Google Photos का बैकअप
एक ही जगह से आप सभी फाइलें मैनेज और डिलीट कर सकते हैं।
दोबारा स्टोरेज फुल न हो इसके उपाय
हर 15-20 दिन में Trash और Spam साफ करें
बड़े अटैचमेंट ईमेल की बजाय Drive लिंक भेजें
न्यूजलेटर और प्रमोशनल मेल से Unsubscribe करें
जरूरत न होने पर फोटो/वीडियो का बैकअप बंद करें
इन आदतों से Gmail हमेशा स्मूद चलेगा और Gmail Storage Management आसान रहेगा।
कब जरूरी होता है स्टोरेज बढ़ाना?
यदि आप डिजाइनर, एडिटर, फोटोग्राफर, स्टूडेंट या भारी फाइलों के साथ काम करते हैं, तो 15 GB स्टोरेज काफी नहीं होता।
ऐसे में:
Google One का पेड प्लान लें
या अलग काम के लिए दूसरा Google अकाउंट बनाएं
ये भी पढ़ें - Gold Rate Today 1st December: 24 कैरेट गोल्ड रिकॉर्ड स्तर पर, चांदी भी महंगी — जानें सभी शहरों के रेट
इस बात का ध्यान रखें
जीमेल स्टोरेज साफ करना मुश्किल नहीं है। सही तरीके अपनाकर कुछ ही मिनटों में Gmail Space Free किया जा सकता है। गूगल के ऑफिशियल टूल्स और नियमित साफ-सफाई से ईमेल तेज चलता है और इनबॉक्स भी व्यवस्थित रहता है।
डिजिटल क्लटर कम करके आप समय भी बचाते हैं और जरूरी ईमेल कभी मिस नहीं होते।
Varanasi Flight Schedule Update: Air India एक्सप्रेस ने बदला उड़ानों का समय, इंडिगो 15 दिसंबर से चार फ्लाइटें करेगी बंद
/bansal-news/media/media_files/2025/12/01/varanasi-flight-status-today-schedule-change-due-to-fog-indigo-air-india-hindi-news-zxc-2025-12-01-13-36-18.jpg)
वाराणसी में बढ़ते कोहरे और कम दृश्यता (Varanasi Airport Visibility Issue) का असर हवाई सेवाओं पर दिखना शुरू हो गया है। धुंध के चलते Varanasi Flight Schedule Change की प्रक्रिया तेज हो गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें