Advertisment

शादी की शॉपिंग के लिए काम की टिप्स: शादी में हल्दी से लेकर रिसेप्शन जैसे हर फंक्शन के लिए परफेक्ट हैं ये ड्रेसस

Girls Wedding Dresses Tips: अगर आप किसी अपने खास के शादी में सबसे अलग और खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो हम ऐसे कुछ खास टिप्स के बारे में जानने वाले हैं। जिसे आप

author-image
Manya Jain
Girls Wedding Dresses Tips

Girls Wedding Dresses Tips

Girls Wedding Dresses Tips: अगर आप किसी अपने खास के शादी में सबसे अलग और खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो हम ऐसे कुछ खास टिप्स के बारे में जानने वाले हैं। जिसे आप फॉलों करके स्टाइलिश लग सकती हैं।

Advertisment

शादी की तारीख जब करीब आ जाती हैं, तो घर में इस बात की चर्चा शुरू हो जाती है, कि कैसे अपने आप को स्टाइलिश और खूबसूरत दिखाना है। लोग दूल्हा-दुल्हन के साथ-साथ अपने खुद के लिए भी एक से बढ़कर एक खूबसूरत आउटफिट की खोज में रहते हैं।

खासतौर पर अगर बात करें दूल्हा-दुल्हन के भाई और बहन की, तो उनका सबसे अलग और स्टाइलिश दिखना तो काफी जरूरी होता है।

लड़कियों को आती है ज्यादा परेशानी 

लड़कों को तो अपने कपड़ों के चयन में ज्यादा परेशानी नहीं आती है, लेकिन लड़कियों के लिए हर रस्म में अलग- अलग ड्रेस सेलेक्ट करना काफी मुश्किल होता है। शादी की हर रस्म में लड़कियां अलग-अलग के स्टाइलिश के ड्रेस पहनती हैं।

Advertisment

अगर आपके घर में भी शादी है, और आप इस सोच में हैं, कि कौन से ड्रेस में आप बेहद खूबसूरत दिखेगें , तो ये टिप्स आपकी मदद कर सकता है। यहां हम आपको हर रस्म के लिए आउटफिट बताएंगे, ताकि शादी की हर रस्म में आप अलग और खबसूरत दिखें।

माता की चौकी पर कैरी करें ये ड्रेस

publive-image

ज्यादातर घरों में शादी की रस्मों की शुरुआत माता की चौकी से की जाती है। ऐसे में आप प्रिंट चुनरी डिजाइनिंग शरारा ड्रेस पहन सकती हैं। इसके साथ कानों में मेचिंग झुमके पहनें जिससे आपका लुक शानदार दिखेगा।

हल्दी के मौके पर पहने ये ड्रेस

हल्दी के दिन ये स्टाइलिश दुपट्टे वाला शरारा सूट आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। आप इसके साथ अपने बालों में खास तरह की हेयर स्टाइल भी बना सकती हैं।

Advertisment

publive-image

ये भी पढ़ें: GEN-Z का नया चलन: किराये पर ले रहे गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड, एक-दूसरे के कंधे पर सिर रखकर रोने के लिए लगते हैं पैसे!

मेहंदी फंक्शन में ट्राई करें ये ड्रेस

मेहंदी फंक्शन में स्लीवलेस टॉप के साथ इस तरह की स्कर्ट आप ट्राई कर सकती हैं। आपका लुक प्यारा दिखेगा । ये ड्रेस देखने में भी काफी प्यारी लगती है।

publive-image

संगीत के मौके पर ट्राई करें ये ड्रेस

संगीत फंक्शन की रात हर लड़की के लिए खास होता है। इस दिन नाच गाना होता है। ऐसे में आप ऐसे ड्रेस को पहनें , जिसे कैरी में परेशानी ना हो। लहंगा और साड़ी कैरी करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। ऐसे में आप इस तरह का गाउन पहन सकती हैं।

Advertisment

publive-image

शादी में ट्राई करें ये खास तरह का ड्रेस

शादी के दिन के लिए लहंगा सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। वैसे तो बहुत सी महिलाएं शादी में साड़ी कैरी करना पसंद करती हैं, लेकिन शादी की रात के लिए लहंगा सबसे बेस्ट ऑप्शन रहता है।

publive-imageऐसे में आप ये स्टाइलिश लहंगा ट्राई कर सकती हैं, या चाहे तो बनवा सकती हैं, या फिर रेडीमेड लहंगा लें सकती हैं।

रिसेप्शन के मौके पर ट्राई करें ये ड्रेस

publive-image

अगर आप रिसेप्शन में अपना ग्लैमरस अंदाज दिखाना चाहती हैं, तो इस तरह की सीक्विन वर्क की साड़ी को आप ट्राई कर सकती हैं। ये आजकल काफी चलन में भी है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Fashion Tips: शॉपिंग करते समय स्टाइलिश रहना है पसंद, अपनाएं ये फैशन टिप्स, कंफर्टेबल के साथ-साथ देंगे अच्छा लुक

Wedding Dress Shopping Tips Wedding Dress Shopping How to Find Perfect Dress wedding Dress Perfect Dress for Wedding शादी का कपड़ा शादी के लिए कपड़े कैसे चुनें
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें