Advertisment

Used Car: ड्राइविंग सीखने के लिए खरीद रहे है सेकेंड हैंड कार तो जान ले ये खबर नहीं तो भारी पड़ सकती है ये गलतियां

Used Car: ड्राइविंग सीखने के लिए खरीद रहे है सेकेंड हैंड कार तो जान ले ये खबर नहीं तो भारी पड़ सकती है ये गलतियां Used Car: Buying a second hand car to learn driving, then know this news otherwise these mistakes can be heavy sm

author-image
Bansal News
Used Car: ड्राइविंग सीखने के लिए खरीद रहे है सेकेंड हैंड कार तो जान ले ये खबर नहीं तो भारी पड़ सकती है ये गलतियां

Used car for new driver : कार खरीदना का मन बनाने वाले लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल उठता है की कार चलना कैसे सीखे जिन लोगों को कार चलान आता है। उन्हें तो कोई दिक्कत नहीं रहती है। दिक्कत उन लोगों के लिए रहती है जो कार नहीं चला पाते है। फिर वो लोगों से सलाह मांगना शुरू कार देते है। अक्सर लोग ये ही सलाह देते है की कार सिखने के लिए सेकेंड हैंड कार ले लेनी चाहिए कार सीखने के लिए क्योंकि ड्राइविंग को सीखते वक्त पुरानी कार यदि कहीं टकराएगी तो उस नुकसान की भरवाई आसान है लेकिन यदि नई कार कहीं टकराती है तो काफी बड़ा नुकसान हो सकता है। सेकेंड हैंड कार खरीदते वक्त कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। नहीं तो जरा सी गलती पर आपको अपना बड़ा भारी नुकसान करा सकते है।

Advertisment

अगर आप पहली बार गाड़ी चला रहा है तो आपको हमेशा ऐसी गाड़ी लेनी चाहिए जो की साइज में ज्यादा बड़ी न हो। जिसे आसानी से ट्रैफिक में तंग गलियों से निकला जा सके। बड़ी गाड़ी को ट्रेफिक से निकलना मुश्किल होता है। बड़ी गाड़ी को पार्क करने में ज्यादा जगह लगती है।

गाड़ी ज्यादा पावरफुल इंजन वाली नही लेना चाहिए । शुरू में गाड़ी चलते वक्त ज्यादा कुछ तो पता रहता नहीं है। ऐसे में यदि ज्यादा पावर इंजन होगा ड्राइवर्स के लिए कार कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता है। जिससे एक्सीडेंट होने की संभावना बड़ जाती है।

जब कभी भी गाड़ी सिखने के लिए सेकेंड हैंड गाड़ी खरीद रहे हों तो हमेशा काम बजट की ही गाडी खरीदनी चाहिए। शुरूआती दौर में जब आप गाड़ी चलाना सीखते है। तब दुर्घटना होने के संभावन ज्यादा रहती है।

Advertisment

पहली बार यदि सिर्फ कार चलाना सीखने के लिए सेकेंड हैंड कार खरीदना चाहते है तो ऐसी कार ले जो मार्केट में ज्यादा बिकती हों। ताकि गाड़ी में कोई खराबी आए तो इनके पार्ट आसानी से मिल जाए।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें