Advertisment

Cooler Humidity in Room: बारिश में कूलर चलाने से रूम में होती चिपचिपाहट: अपनाएं ये आसान हैक्‍स, कभी नहीं होंगे परेशान

Cooler Increasing Humidity in Room: भारत के अधिकांश हिस्सों में मानसून का मौसम है। हर शहर और गावों में बारिश का दौर जारी है।

author-image
Aman jain
Cooler Humidity in Room: बारिश में कूलर चलाने से रूम में होती चिपचिपाहट: अपनाएं ये आसान हैक्‍स, कभी नहीं होंगे परेशान

Cooler Increasing Humidity in Room: भारत के अधिकांश हिस्सों में मानसून का मौसम है। हर शहर और गावों में बारिश का दौर जारी है।

Advertisment

जिसके कारण कुछ लोगों को फायदा तो कुछ लोगों को परेशानी हो रही है। इस बारिश के मौसम में आपके अक्‍सर देखा होगा जब भी आप अपने घर में या किसी कमरे में कूलर चलाते हैं तो थोड़ी देर बाद ही पूरे घर या कमरे में एक अलग तरह की चिपचिपाहट होने लगती है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1809853724237414685

इससे आपका जमीन पर चलना भी मुश्किल हो जाता है। इस चिपचिपाहट के कारण आपको और आपके परिवार के लोगों को गुस्‍सा और चिड़चिड़ाहट होने लगती है।

आपकी इसी परेशानी को देखते हुए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्‍स और हैक्‍स लेकर लाएं जिनका अगर आप यूज करते हैं तो आपको इस परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। तो चलिए आपको बताते हैं ये आसान से हैक्‍स क्‍या हैं।

Advertisment

वेंटिलेशन का ध्‍यान रखना जरूरी

आपको इस बात का ध्‍यान रखना चाहिए कि कमरे में अच्छा वेंटिलेशन हो। आपको खिड़कियां और दरवाजों का खुला रखना चाहिए ताकि ताजी हवा का कमरे में आती जाती रहे।

इससे रूम में नमी कम होगी। इसके साथ ही एक डिह्यूमिडिफायर का उपयोग करें। यह हवा से अतिरिक्त नमी को हटाने में मदद करेगा और चिपचिपाहट को बेहद कम करेगा।

कूलर पैड्स को रखें साफ

आपको इस बात पर ध्‍यान देना चाहिए कि कूलर के पैड्स को समय-समय पर अच्‍छी तरह साफ कर दें। धूल भरे या गंदे पैड्स नमी को बढ़ाते हैं और ठंडी हवा को कम करते हैं।

Advertisment

इस बात पर भी ध्‍यान दें कि आपके कूलर का साइज़ आपके कमरे के साइज़ के अनुसार सही हो। बहुत छोटे कमरे में बड़ा कूलर नमी बढ़ा सकता है।

कूलर में डाले ठंडा पानी

कूलर में हमेशा आपको ठंडे पानी का यूज करना चाहिए जिससे ठंडी हवा मिले और ठंडक का अहसास बेहतर हो सके।

अगर आपके पास एक्‍सट्रा बर्फ होती है तो आप इसे कूलर में डाल सकते हैं। इसके अलावा अगर मौसम ठंडा है तो आप बिना पानी के भी कूलर चला सकते हैं।

Advertisment

बरसात के मौसम में कूलर में पानी चलाने से ज्‍यादा चिपचिपाहट होती है।

मॉनिटर करें ह्यूमिडिटी लेवल

आपको चिपचिपाहट से बचने के लिए एक ह्यूमिडिटी मॉनिटर का यूज करना चाहिए। इसकी मदद से आप कमरे की नमी का स्तर जान सकते और जरूरत पड़ने पर डिह्यूमिडिफायर या अन्य उपाय कर सकते हैं।

इसके अलावा आप वातावरण में से नमी कम करने के लिए कमरे में सिलिका जेल पैक का भी यूज कर सकते हैं।

बीच-बीच में बंद करें कूलर

अगर आप कूलर को लगातार चलाते हैं तो आपके कमरे में ज्‍यादा चिपचिपाहट होने लगती है इसलिए आपको बीच में कुछ समय के लिए कूलर को बंद कर देना चाहिए।

आप ऐसा करते हैं तो आप पाएंगे की कमरे की नमी कम हो रही है और आपको चिपचिपाहट से राहत मिल रही है।

इन कुछ छोटे-छोटे हैक्‍स का यूज कर आप बारिश के मौसम में कूलर का यूज कर सकते हैं और चिपचिपाहट से राहत भी पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Summer Cooler Hacks: आपके कमरे में भी कूलर से होती है उमस, बस चलाने से पहले फॉलो करें ये हैक्स, ऐसे मिलेगा छुटकारा

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें