रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने लोगों से अपील की है कि वे इस बार रक्षाबंधन के मौके पर स्व-सहायता समूहों की बहनों द्वारा तैयार की गई राखियों का ही उपयोग करें। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जब कोई बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधेगी, तो दूर गांव की एक और बहन के चेहरे पर मुस्कान खिल उठेगी। इस खास अवसर पर स्व-सहायता समूह की बहनों द्वारा तैयार राखियों का ही उपयोग कर उनकी सहायता करें।
भाई-बहन का रिश्ता बहुत खास
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि भाई-बहन का रिश्ता बहुत खास होता है, जिस तरह से वह एक-दूसरे की चिंता करते हैं, उसकी कोई तुलना नहीं की जा सकती है। भाई-बहन के बीच का रिश्ता अतुलनीय है। जीवन के विभिन्न समयों पर यह रिश्ता और भी ज्यादा मजबूत होता जाता है। बड़े भाई अपनी बहनों की सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। इसी तरह बड़ी बहनों द्वारा भी अपने छोटे भाईयों का मार्गदर्शन किया जाता है।
सीएम ने प्रदेश के श्रमिकों के लिए किए ये ऐलान
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज श्रमिकों के हित में दो महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना की राशि पचास हजार रूपये से बढ़ाकर एक लाख रूपये कर दी गई है।
इसके अलावा राज्य के बस्तर, सरगुजा, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार और राजनांदगांव में स्थित श्रम पदाधिकारी कार्यालय का उन्नयन सहायक श्रमायुक्त कार्यालय के रूप में किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने श्रम विभाग की विभिन्न योजनओं के तहत ढाई हजार से अधिक हितग्राहियों को एक करोड़ इकयासी लाख रूपये की राशि का वितरण किया।
ये भी पढ़ें
Panchnad Rivers: दुनिया की इस इकलौती जगह पर होता है पांच नदियों का संगम, जानें भारत में है कहाँ
Surya Gochar 2023: कर्क राशि में सूर्य-बुध का मिलन, इनके लिए होगा खास, 30 दिन में बन जाएंगे ये काम