USB Condoms: क्या आप जानते हो, जब आप अपने मोबाइल या लैपटॉप को चार्ज लगाते है एयरपोर्ट, होटल, मॉल्स और पब्लिक प्लेस पर तो क्या यह किसी वायरस का शिकार हो सकते है। जी हां , आपने भी देखा होगा चार्जिंग पोर्ट पर कई तरह के चार्जर होते हैं, जहां लोग अपना फोन चार्ज कर रहे होते हैं. असल में यहीं एक स्कैम हो रहा है, जिसके जरिए आपका डाटा हैक होने की संभावना बढ़ जाती है इस प्रकार के खतरों को कम करने के लिए एक ‘USB कंडोम’ नामक सुरक्षा कवच सामने आया है जो आपको खतरनाक वायरस से बचाता है।
जानिए कैसे काम करता है USB कंडोम
‘USB कंडोम’ एक तरह की डिवाइस है, जो पब्लिक चार्जिंग पॉइंट और फोन के बीच में कनेक्ट कर दी जाती है. ‘USB कंडोम’ आपके डेटा को चार्जिंग पॉइंट के जरिए कहीं भी जाने से रोक देता है. जैसे आप लैपटॉप से फोन चार्ज करते हैं तो आपने देखा होगा कि लैपटॉप में फोन का डेटा दिखाई देने लगता है, उसी तरह का डेटा ‘USB कंडोम’ चार्जिंग पॉइंट की तरफ जाने से रोक देता है. यानी उधर सिर्फ इलेक्ट्रिसिटी (चार्जिंग) ही आपके फोन को मिलेगी और कुछ नहीं। इसे खरीदना उतना आसान भी है जहां पर ऑनलाइन वेबसाइट पर ‘USB कंडोम’ मिल जाता है. दुनियाभर के एक्सपर्ट इसे उपयोग करने की सलाह देते हैं, जब भी आप किसी पब्लिक प्लेस पर अपना फोन या टैबलेट चार्ज कर रहे हों तो आपको किसी प्रकार के वायरस से बचाने में मदद करता है।
जानें क्या वायरस करता है अटैक
आपको बताते चलें कि, जब भी आप मोबाइल या टैबलेट को किसी पब्लिक प्लेस पर चार्ज करते हैं तो आपके फोन में एक मैलवेयर (वायरस) आ जाता है. ये सब काम हैकर्स की तरफ से किया जा रहा है. जैसे ही आप फोन चार्ज में लगाते हैं आपके फोन में वायरस डाल दिया है. इसके जरिए आपको फोन की सारी जानकारी का एक्सेस हैकर्स को मिल जाता है. ये वायरस फोन से तब तक खत्म नहीं होता, जब तक कि आप फोन को रीसेट और रीबूट न कर दें। यह वायरस बिना सुरक्षा के आपकी डिवाइस को नुकसान पहुंचा सकता है।