Israel-Hamas War: इजराइल और हमास के बीच जहां 7 अक्टूबर, 2023 से जंग जारी है, वहीं लाल सागर में हूती विद्रोहियों ने आतंक मचाया हुआ है. यमन के हूती विद्रोही लाल सागर में अमेरिका और ब्रिटेन के जहाजों को निशाना बना रहे हैं.
उन्होंने गुरुवार को भी हमला किया था. हूती विद्रोहियों के हमले का जवाब अब अमेरिका और ब्रिटेन ने मिलकर दिया है. दोनों देशों ने यमन में हमला किया, जिससे पूरा देश दहल गया है.
हवाई हमलों के बाद कई शहरों में धमाके सुनाई दिए. हूती विद्रोहियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया है.
Houthi Attack on International Shipping
On Jan. 9, at approximately 9:15 p.m. (Sanaa time), Iranian-backed Houthis launched a complex attack of Iranian designed one-way attack UAVs (OWA UAVs), anti-ship cruise missiles, and an anti-ship ballistic missile from Houthi-controlled… pic.twitter.com/KWPRidwiWI
— U.S. Central Command (@CENTCOM) January 10, 2024
यमन एयर स्ट्राइक पर क्या बोले जो बाइडेन?
अमेरिकी वायु सेना की मध्यपूर्व कमान ने बताया कि उसने यमन में 60 से अधिक लक्ष्यों पर हमला किया, जिनमें “कमांड-एंड-कंट्रोल नोड्स, युद्ध सामग्री डिपो, लॉन्चिंग सिस्टम, उत्पादन सुविधाएं और वायु रक्षा रडार सिस्टम शामिल हैं.
देर रात जारी बयान में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि हमला यह स्पष्ट करने के लिए है कि अमेरिका और उसके सहयोगी लाल सागर पर “आतंकवादी समूह” के लगातार हमलों को “बर्दाश्त नहीं करेंगे.”
संबंधित खबर:
उन्होंने कहा कि उन्होंने कूटनीतिक बातचीत की कोशिशों और सावधानीपूर्वक विचार-विमर्श के बाद ही यह कदम उठाया है.
जयशंकर ने की अमेरिकी विदेश मंत्री से बात
बढ़ते तनाव के बीच भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से बात की. जयशंकर और ब्लिंकन ने फोन पर हुई इस बातचीत में इजराइल-हमास संघर्ष और यूक्रेन के हालात पर भी विचार साझा किए.
जयशंकर ने एक्स पर लिखा, मेरे मित्र अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन से अच्छी बातचीत हुई. हमारी बातचीत में समुद्री सुरक्षा चुनौतियों, विशेष रूप से लाल सागर क्षेत्र में सुरक्षा चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित किया गया.
गाजा समेत पश्चिम एशिया में मौजूदा हालात पर उनके दृष्टिकोण को सराहा.
ये भी पढ़ें:
छत्तीसगढ़ कोल स्कैम में बड़ा खुलासा, IAS रानू साहू, सौम्या चौरसिया ने पूछताछ में खोले राज
Panchak January 2024: सावधान आज रात से शुरु हो रहे हैं मृत्यु पंचक, क्या करें, क्या नहीं
Divya Pahuja Murder: नहर से बरामद हुई दिव्या पाहुजा की लाश, आरोपी बलराज ने खोले राज