हाइलाइट्स
- अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का 23 अप्रैल को आगरा दौरा।
- जिलाधिकारी ने दिए आदेश 23 अप्रैल को बंद रहेंगे स्कूल।
- ताजमहल के दीदार के बाद रामबाग पैलेस में दो दिन प्रवास।
US Vice President JD Vance Agra Visit: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की प्रस्तावित आगरा यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। 23 अप्रैल को होने वाली इस उच्च स्तरीय यात्रा के मद्देनजर शहरी क्षेत्र के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार, यातायात प्रतिबंधों के चलते परिषदीय, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य सभी बोर्ड के विद्यालयों में पठन-पाठन कार्य स्थगित रहेगा, हालांकि शिक्षकों और स्टाफ की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी। विद्यालयों में छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय पूर्ववत संचालित होंगे।
ताजमहल का करेंगे दीदार
सूत्रों के अनुसार, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस और तीन बच्चों के साथ ताजमहल का दीदार करने आगरा आ रहे हैं। वह बुधवार सुबह विशेष विमान से खेरिया हवाई अड्डे पर उतरेंगे, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं उनकी अगवानी करेंगे। आगरा में उपराष्ट्रपति करीब तीन घंटे रुकेंगे, इसके बाद उसी विमान से जयपुर रवाना हो जाएंगे, जहां वह रामबाग पैलेस में दो दिन प्रवास करेंगे।
इस हाई-प्रोफाइल यात्रा को लेकर अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों ने पहले से ही आगरा में डेरा डाल लिया है। शहर को वीवीआईपी आगमन के अनुरूप संवारा जा रहा है, स्मारकों के आसपास सफाई, रंगाई-पुताई और पानी का छिड़काव किया जा रहा है। प्रशासनिक अमला यात्रा को सफल और सुरक्षित बनाने में पूरी तरह जुटा है।
UP Weather Update: यूपी में शुरू हुआ भीषण गर्मी का दौर, पारा पहुंचा 41 के पार, लू का अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश में गर्मी ने दस्तक दे दी है, और मौसम विभाग ने कई जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। सोमवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान 41.4°C दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.9°C अधिक है। प्रयागराज सबसे गर्म शहर रहा, जहां पारा 44.3°C तक पहुंच गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें