Advertisment

US Travel Restrictions: देश ने Covid-19 संबंधी यात्रा प्रतिबंध हटाए, पर्यटकों के लिए खोले द्वार...

US Travel Restrictions: देश ने Covid-19 संबंधी यात्रा प्रतिबंध हटाए, पर्यटकों के लिए खोले द्वार... US Travel Restrictions: Country lifts travel restrictions related to Covid-19, opens doors for tourists

author-image
Bansal News
ब्रिटेन ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए कोविड-19 की जांच अनिवार्य की

वाशिंगटन। अमेरिका ने सोमवार को ढेर सारे देशों के यात्रियों पर कोविड-19 के मद्देनजर लगाए यात्रा प्रतिबंध सोमवार को हटा दिए। इन देशों में मैक्सिको, कनाडा और यूरोप के ज्यादातर देश शामिल हैं। हवाई यात्रा के नए नियमों के तहत इन देशों के वही यात्री अमेरिका की यात्रा कर सकते हैं जो कोविड-19 रोधी टीकों की पूर्ण खुराक ले चुके हैं। यात्रियों को पूर्ण टीकाकरण के प्रमाणपत्र और संक्रमित ना होने की पुष्टि करने वाली रिपोर्ट दिखानी होगी।

Advertisment

यह हैं नए नियम

सड़क मार्ग से यात्रा के नए नियमों के अनुसार, मैक्सिको ताथा कनाडा से आने वाले लोगों को टीकाकरण का प्रमाणपत्र दिखाना होगा, लेकिन किसी तरह की कोई जांच रिपोर्ट दिखाने की जरूरत नहीं होगी। सभी एयरलाइंस, यूरोप और अन्य जगहों से अधिक यात्रियों के आने की उम्मीद कर रही हैं। यात्रा एवं विशलेषण कम्पनी ‘सिरियम’ के आंकड़ों के अनुसार, एयरलाइंस ब्रिटेन और अमेरिका के बीच पिछले महीने की तुलना में इस महीने उड़ानों में 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। नियमों में बदलाव से, सड़क के रास्ते मैक्सिको तथा कनाडा आने-जाने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा होगा।

नियमों के उल्लंघन पर लगेगा जुर्माना

कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण अमेरिका ने कुछ देशों से लोगों के देश आने पर रोक लगा दी थी। रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केन्द्र के अनुसार, अमेरिका में केवल वहीं यात्री आ सकते हैं, जिन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा आपात इस्तेमाल के लिए स्वीकृत किए गए किसी कोविड-19 रोधी टीके की पूर्ण खुराक ली हो। हवाई यात्रा करने वाले सभी यात्रियों से जुड़ी पूर्ण जानकारी ‘एयरलाइंस’ को रखनी होगी, किसी भी नियम के उल्लंघन पर उन्हें 35,000 डॉलर तक के जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है।

Restrictions travel International Travel travel news travel ban canada travel restrictions biden travel restrictions biden us travel restrictions cdc travel restrictions clear travel covid travel covid travel ban covid travel restrictions covid-19 travel restrictions eu travel europe travel ban foreign travel restrictions travel restrictions travel to usa uk travel us canada travel restrictions us covid-19 travel restrictions us international travel ban us to uk travel restrictions us travel us travel ban us travel ban end us travel ban europe us travel ban uk us travel ban update us travel restrictions us travel restrictions lifted usa travel wsj travel
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें