Indian Students US Visa New Guideline: अमेरिका ने भारत समेत दुनियाभर में F, M और J कैटेगिरी के नॉन-इमिग्रेंट वीज़ा एप्लीकेंट्स के लिए सोशल मीडिया की पब्लिक इंक्वायरी को मैंडेटरी कर दिया है।
अमेरिकी एंबेसी ने ऐलान किया है कि सभी स्टूडेंट और एक्सचेंज विज़िटर वीज़ा के एप्लीकेंट्स को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की सेटिंग “पब्लिक” करनी होगी, ताकि आइडेंटिटी कनफार्मेशन और अमेरिका में एंट्री की एलिजिबिलिटी की टेस्ट की जा सके।
तुरंत लागू हुआ नया नियम
यह नया निर्देश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है। अमेरिकी एंबेसी ने अपने ऑफिशियल X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल के जरिए यह जानकारी शेयर की और बताया कि यह फैसला ग्लोबल लेवल पर काउंसलर सर्विस द्वारा अपनाए जा रहे विस्तृत सत्यापन प्रक्रियाओं (Detailed verification procedures) का हिस्सा है।
“वीज़ा अब विशेषाधिकार, अधिकार नहीं”
यह ऐलान ऐसे समय किया गया है जब अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी ने दो दिन पहले यह साफ किया था कि “यूएस वीज़ा एक विशेषाधिकार है, अधिकार नहीं।” इस बयान के बाद यह भी कहा गया कि वीज़ा मिलने के बाद भी इन्वेस्टिगेशन प्रोसेस खत्म नहीं होती।
यह भी पढ़ें- Simpsons Prediction: द सिम्पसंस की भविष्यवाणी का दावा! PM मोदी-ट्रम्प को लेकर वायरल वीडियो में क्या है सच्चाई?
हर वीज़ा अब नेशनल सिक्योरिटी से जुड़ा मामला
नई गाइडलाइंस के अनुसार, हर स्टूडेंट वीज़ा को अब अमेरिका की नेशनल सिक्योरिटी से जुड़ा मामला माना जाएगा। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे हर एक एप्लिकेंट की मंशा(Intent) की गहराई से जांच करें, विशेष रूप से यह सुनिश्चित करने के लिए कि वे वीज़ा की शर्तों का पालन करेंगे और किसी भी तरह की सुरक्षा जोखिम नहीं बनेंगे।
फिर से शुरू होंगी वीज़ा अपॉइंटमेंट्स
नई पॉलिसी के तहत अमेरिका में लोकेटिड सभी एंबेसी और काउंसलेट्स (Consulate) जल्द ही F, M और J वीज़ा के लिए अपॉइंटमेंट्स फिर से शुरू करेंगे। इंडियन एप्लिकेंट्स को सलाह दी गई है कि वे एंबेसी और काउंसलेट्स की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
हज़ारों भारतीय छात्रों पर पड़ेगा असर
यह कड़ा नियम हजारों भारतीय छात्रों को प्रभावित कर सकता है जो फॉल सेमेस्टर के लिए अमेरिका जाने की प्लानिंग कर रहे हैं। सोशल मीडिया अब वीज़ा वेरिफिकेशन प्रोसेस का अहम हिस्सा बन गया है, ऐसे में इमिग्रेशन एक्सपर्ट्स ने छात्रों को सलाह दी है कि वे अपने ऑनलाइन रिलेशन को रिव्यु करें और ये 0सुनिश्चित करें कि वह उनके वीज़ा मोटिव से मेल खाता हो।