Advertisment

US Visa New Guideline: भारतीय स्टूडेंट्स के लिए अमेरिका की नई शर्त, वीजा के लिए सोशल मीडिया प्रोफाइल करनी होगी पब्लिक

Indian Students US Visa New Guideline: अमेरिका ने भारत समेत दुनियाभर में F, M और J कैटेगिरी के नॉन-इमिग्रेंट वीज़ा एप्लीकेंट्स के लिए सोशल मीडिया की पब्लिक इंक्वायरी को मैंडेटरी कर दिया है।

author-image
Ashi sharma
Indian Students US Visa New Guideline

Indian Students US Visa New Guideline

Indian Students US Visa New Guideline: अमेरिका ने भारत समेत दुनियाभर में F, M और J कैटेगिरी के नॉन-इमिग्रेंट वीज़ा एप्लीकेंट्स के लिए सोशल मीडिया की पब्लिक इंक्वायरी को मैंडेटरी कर दिया है।

Advertisment

अमेरिकी एंबेसी ने ऐलान किया है कि सभी स्टूडेंट और एक्सचेंज विज़िटर वीज़ा के एप्लीकेंट्स को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की सेटिंग “पब्लिक” करनी होगी, ताकि आइडेंटिटी कनफार्मेशन और अमेरिका में एंट्री की एलिजिबिलिटी की टेस्ट की जा सके।

तुरंत लागू हुआ नया नियम

यह नया निर्देश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है। अमेरिकी एंबेसी ने अपने ऑफिशियल X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल के जरिए यह जानकारी शेयर  की और बताया कि यह फैसला ग्लोबल लेवल पर काउंसलर सर्विस द्वारा अपनाए जा रहे विस्तृत सत्यापन प्रक्रियाओं (Detailed verification procedures) का हिस्सा है।

"वीज़ा अब विशेषाधिकार, अधिकार नहीं"

यह ऐलान ऐसे समय किया गया है जब अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी ने दो दिन पहले यह साफ किया था कि "यूएस वीज़ा एक विशेषाधिकार है, अधिकार नहीं।" इस बयान के बाद यह भी कहा गया कि वीज़ा मिलने के बाद भी इन्वेस्टिगेशन प्रोसेस खत्म नहीं होती।

Advertisment

यह भी पढ़ें-Simpsons Prediction: द सिम्पसंस की भविष्यवाणी का दावा! PM मोदी-ट्रम्प को लेकर वायरल वीडियो में क्या है सच्चाई?

हर वीज़ा अब नेशनल सिक्योरिटी से जुड़ा मामला

नई गाइडलाइंस के अनुसार, हर स्टूडेंट वीज़ा को अब अमेरिका की नेशनल सिक्योरिटी से जुड़ा मामला माना जाएगा। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे हर एक एप्लिकेंट की मंशा(Intent) की गहराई से जांच करें, विशेष रूप से यह सुनिश्चित करने के लिए कि वे वीज़ा की शर्तों का पालन करेंगे और किसी भी तरह की सुरक्षा जोखिम नहीं बनेंगे।

फिर से शुरू होंगी वीज़ा अपॉइंटमेंट्स

नई पॉलिसी के तहत अमेरिका में लोकेटिड सभी एंबेसी और काउंसलेट्स (Consulate) जल्द ही F, M और J वीज़ा के लिए अपॉइंटमेंट्स फिर से शुरू करेंगे। इंडियन एप्लिकेंट्स को सलाह दी गई है कि वे एंबेसी और काउंसलेट्स की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

Advertisment

हज़ारों भारतीय छात्रों पर पड़ेगा असर

यह कड़ा नियम हजारों भारतीय छात्रों को प्रभावित कर सकता है जो फॉल सेमेस्टर के लिए अमेरिका जाने की प्लानिंग कर रहे हैं। सोशल मीडिया अब वीज़ा वेरिफिकेशन प्रोसेस का अहम हिस्सा बन गया है, ऐसे में इमिग्रेशन एक्सपर्ट्स ने छात्रों को सलाह दी है कि वे अपने ऑनलाइन रिलेशन को रिव्यु करें और ये 0सुनिश्चित करें कि वह उनके वीज़ा मोटिव से मेल खाता हो।

यह भी पढ़ें- Today live Update: इजराइल ने एक और ईरानी परमाणु वैज्ञानिक को बनाया निशाना, गुना में कुएं में उतरे 5 लोगों की दर्दनाक मौत

US student visa rules 2025 visa policy F visa requirement M visa screening J visa applicants social media public profile US embassy India visa vetting process US consulate guidelines student visa screening US visa identity verification open social media for visa Indian students USA DHS visa rules visa admissibility check national security visa rules study in USA 2025 US visa updates June 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें