Advertisment

US Snow Storm Big Breaking: अमेरिका में बर्फीली तूफान की तबाही ! 50 के करीब पहुंचा मौत का आंकड़ा

author-image
Bansal News
US Snow Storm Big Breaking: अमेरिका में बर्फीली तूफान की तबाही ! 50 के करीब पहुंचा मौत का आंकड़ा

वाशिंगटन।US Snow Storm Big Breaking इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर अमेरिका में बर्फीली तूफान का कहर बढ़ गया है जिसकी चपेट में आने से अब तक 50 लोगों की जाने चली गई तो वहीं पर इस तूफान ने लाखों लोगों को बुरी तरह प्रभावित किया है।

Advertisment

बफेलो में हुई घटना 

आपको बताते चलें कि, समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिमी न्यूयॉर्क के बफेलो क्षेत्र में बर्फीले तूफान से मरने वालों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है। इसके अलावा सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान एरी काउंटी के कार्यकारी मार्क पोलोनकार्ज ने बताया था कि तूफान के कारण क्रिसमस तक कम से कम 25 लोग मारे गए थे।

बफेलो शहर में तबाही का मंजर

बर्फीली तूफान का कहर इतना बढ़ा है कि, यहां पर तबाही का मंजर पसर गया जिसमें परिणामस्वरूप कई क्षेत्रों की बिजली भी कट गई है। यहीं नहीं, इस तूफान का प्रभाव अमेरिका के पड़ोसी राज्य मैक्सिको तक देखने को मिल रहा है। व्हाइट हाउस के बयान का हवाला देते हुए द हिल ने सोमवार को बताया कि राष्ट्रपति बाइडन ने न्यूयॉर्क सरकार के कैथी होचुल (डी) के साथ फोन पर बात की और केंद्रीय सहायता की पेशकश की है।

death toll america bomb cyclone bomb cyclone news coldest Christmas Eve freezing cold power supply homes without power PowerOutage US flights canceled news US flights cancelled weather phenomenon weather update america america world hindi news wreak havoc
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें