Advertisment

US Senate Help Ukraine : अमेरिकी सीनेट ने बढ़ाया यूक्रेन की तरफ मदद का हाथ इतने करोड़ की करेगी सहयता

US Senate Help Ukraine : अमेरिकी सीनेट ने बढ़ाया यूक्रेन की तरफ मदद का हाथ इतने करोड़ की करेगी सहयता US Senate Help Ukraine: US Senate extends helping hand to Ukraine, helping so many crores sm

author-image
Bansal News
US Senate Help Ukraine : अमेरिकी सीनेट ने बढ़ाया यूक्रेन की तरफ मदद का हाथ इतने करोड़ की करेगी सहयता

वाशिंगटन। अमेरिकी कांग्रेस ने युद्धग्रस्त यूक्रेन और उसके यूरोपीय सहयोगियों को 13.6 अरब डॉलर की सैन्य व मानवीय आपात मदद प्रदान करने को मंजूरी दे दी है। यूक्रेन पर रूस के आक्रमण में अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 20 लाख से अधिक लोगों को देश छोड़कर भागना पड़ा है। सीनेट ने बृहस्पतिवार देर रात कुल 1.5 लाख करोड़ अमेरिकी डॉलर के प्रस्ताव को मंजूरी दी। प्रस्ताव के पक्ष में 68 जबकि विरोध में 31 वोट पड़े।

Advertisment

राष्ट्रपति जो बाइडन के हस्ताक्षर होने हैं

सीनेट में बहुमत के नेता चक शूमर ने मतदान से कुछ देर पहले कहा, 'हम यूक्रेन के लोगों से वादा करते हैं कि उन्हें पुतिन के खिलाफ लड़ाई में अकेला नहीं छोड़ा जाएगा। और थोड़ी ही देर में जब हम इस प्रस्ताव को पारित कर देंगे, तो यह वादा पूरा हो जाएगा।'सदन ने बुधवार को आसानी से विधेयक को पारित कर दिया था, लेकिन इसे बृहस्पतिवार दे रात अंतिम मंजूरी दी गई। इस पर राष्ट्रपति जो बाइडन के हस्ताक्षर होने हैं।

Advertisment
चैनल से जुड़ें