Advertisment

ट्रंप दोबारा बनेंगे अमेरिका के सुपर बॉस: संसद में भी बहुमत हासिल, समर्थकों से कहा- हमने वो कर दिखाया जो असंभव लग रहा था

US Presidential Election 2024: अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनेंगे

author-image
Ashi sharma
ट्रंप दोबारा बनेंगे अमेरिका के सुपर बॉस: संसद में भी बहुमत हासिल, समर्थकों से कहा- हमने वो कर दिखाया जो असंभव लग रहा था

US Presidential Election 2024: अमेरिका में एक बार फिर 'ट्रंप कार्ड' चला है और रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप चुनाव जीत गए हैं. अमेरिकी न्यूज ने रिपब्लिकन की जीत की घोषणा की है। अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने ट्रंप ने इस जीत को अविश्वसनीय बताया है। अपनी जीत पर ट्रंप ने कहा कि यह अमेरिका के लिए 'स्वर्ण युग' होगा।

Advertisment

उन्होंने इसे 'अब तक का सबसे बड़ा राजनीतिक आंदोलन' कहा। 2024 के राष्ट्रपति चुनाव नतीजों में ट्रंप को अब तक 277 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। राष्ट्रपति बनने के लिए कम से कम 270 वोटों की जरूरत थी। ट्रंप की प्रतिद्वंद्वी और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को 226 इलेक्टोरल वोट मिले।

पीएम मोदी ने दी बधाई

https://twitter.com/narendramodi/status/1854075308472926675

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को एक्स पर पोस्ट करते हुए वधाई दी। उन्होंने लिखा मेरे मित्र @realDonaldTrump को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने की आशा करता हूं। आइए हम सब मिलकर अपने लोगों की बेहतरी के लिए काम करें और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा दें।

ट्रंप ने की थी 1900 से ज्यादा रैलियां

https://twitter.com/ANI/status/1854070540367282429

ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि हमने आईएसआईएस को हराया और कहीं भी युद्ध नहीं होने दिया। उन्होंने कहा कि मैंने अभियान के दौरान 1900 से अधिक रैलियां कीं और हमें हर वर्ग और हर वर्ग के लोगों का समर्थन मिला। ट्रंप ने कहा कि सोमवार रात आखिरी रैली आयोजित करना बेहद भावुक पल था।

Advertisment

उन्होंने अपनी हत्या के प्रयास की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि हम सब मिलकर अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए काम करेंगे। ट्रंप रनिंग मेट जेडी वेंस ने कहा कि राजनीतिक वापसी के साथ-साथ हम आर्थिक वापसी भी करेंगे और अमेरिकी लोगों के सपनों को साकार करेंगे।

अमेरिका में अवैध घुसपैठ बंद करेंगे- ट्रंप

https://twitter.com/ANI/status/1854065131392803082

हमें लोगों को अमेरिका आने देंगे, लेकिन उन्हें कानूनी तौर पर अमेरिका आना होगा, हमें अमेरिका की रक्षा के लिए सीमा को मजबूत करना होगा। अमेरिका में अवैध रूप से घुसपैठ करने वालों को रोका जाना चाहिए।

एलन मस्क को बताया शाइनिंग स्टार

ट्रंप ने एलन मस्क की भी तारीफ की। उन्होंने मस्क को चमकता सितारा बताते हुए कहा कि उन्होंने कैंपेन के दौरान उनका काफी समर्थन किया। ट्रंप ने मस्क की कंपनी स्पेसएक्स की अंतरिक्ष उपलब्धियों और उत्तरी कैरोलिना में तूफान के दौरान स्टारलिंक की मदद का भी जिक्र किया।

Advertisment

मुझे अमेरिका का जुनून पसंद आया- ट्रंप

https://twitter.com/ANI/status/1854067151117959545

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने ऐसी जीत कभी नहीं देखी, यह अमेरिका का स्वर्ण युग होगा। उन्होंने कहा कि यह अमेरिकी लोगों की जीत है जो अमेरिका को फिर से महान बनाएगी। उत्तरी कैरोलिना, जॉर्जिया और पेंसिल्वेनिया जैसे राज्यों ने हमारे लिए मतदान किया और हम 315 चुनावी वोट जीतेंगे।

अमेरिका फिर से महान बनेगा। ट्रंप ने कहा, "हम लोकप्रिय वोट में आगे हैं, मुझे अमेरिका का जुनून और प्यार पसंद आया।" ट्रंप ने कहा कि ऐसी जीत की किसी को उम्मीद नहीं थी, ये जीत बेहद अभूतपूर्व है।

कहां-कहां जीते ट्रंप

उत्तरी कैरोलिना (16), इडाहो (4), आयोवा (6), कैनसस (6), मोंटाना (4), यूटा (6), टेक्सास (40), ओहियो (17), साउथ डकोटा (3), लुइसियाना (8), व्योमिंग (3), नेब्रास्का (2), उत्तरी डकोटा (3), अर्कांसस (6), साउथ कैरोलिना (9), फ्लोरिडा (30), टेनेसी (11), ओक्लाहोमा (7), अलबामा (9), मिसिसिपी (6),सवेस्ट वर्जीनिया (4), इंडियाना (11), केंटकी (8), मिसौरी (10)

Advertisment

7 स्विंग स्टेट्स में ट्रंप का चमत्कार

रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने स्विंग स्टेट्स या बैटलग्राउंड स्टेट्स में कमाल किया है। नॉर्थ कैरोलिना और जॉर्जिया में उन्हें जीत मिली है। वहीं, बाकी 5 राज्यों एरिजोना, मिशिगन, नेवादा, पेंसिल्वेनिया और विस्कॉन्सिन में वह अपनी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस से काफी आगे हैं।

यह भी पढ़ें- INDORE: CM मोहन यादव की उपद्रवियों को चेतावनी, हिंदुओं को कोई छेड़े तो छोड़ेंगे भी नहीं

वहीं, कुछ राज्यों में वोटिंग खत्म होने में अभी वक्त है। अमेरिका के 50 राज्यों की 538 इलेक्टोरल (US Presidential Election 2024) वोट यानी सीटों के लिए मंगलवार को भारतीय समयानुसार शाम 4 बजे वोटिंग शुरू हो गई। बुद्धवार (13 November) करीब साढ़े नौ बजे तक कई राज्यों में वोटिंग खत्म हो चुकी हैै।

4 साल बाद करेंगे वापसी

ट्रंप एतिहासिक जीत के बाद  4 साल बाद व्हाइट हाउस में वापसी करेंगे। कमला हैरिस वर्तमान में संयुक्त राज्य अमेरिका की उपराष्ट्रपति हैं, जबकि ट्रम्प 2017 से 2021 तक राष्ट्रपति रहे।

कितनी हुई वोटिंग

अधिकारियों के मुताबिक, प्री-वोटिंग में 8 करोड़ से ज्यादा अमेरिकी नागरिकों ने पोस्ट और ई-मेल के जरिए वोट किया। 5 नवंबर को कितने अमेरिकियों ने मतदान किया और प्रतिशत क्या था, इसका आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें- बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन पहुंचे काशी विश्वनाथ, मां गंगा की उतारी आरती

News Congress india Politics elections election Donald Trump democracy vote america USA Biden Trump Democrats republican election day #joebiden US Presidential Election maga democrat kamla harris
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें