US Presidential Debate: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump Vs Kamala Harris) के बीच आज मंगलवार को पहली और आखिरी एक प्रमुख प्रेसिडेंशियल डिबेट होने वाली है, जिसका आयोजन एबीसी न्यूज़ ने किया गया है। इस डिबेट में दोनों उम्मीदवारों से टैक्स में कटौती और विदेश नीतियों पर सवाल पूछे जाने की संभावना है। इस डिबेट में और भी कई महत्वपूर्णं मुद्दों पर बहस हो सकती है।
डिबेट पर दुनिया की नजर
आपको बता दें कि इस डिबेट में दुनियाभर के दर्शकों की निगाहें इस पर रहेंगी कि कौन उम्मीदवार लड़खड़ाता है और कौन किस पर भारी रहता है। ट्रंप के सलाहकारों ने बताया कि उन्होंने नीतियों पर विशेष तैयारी की है और टेलीविज़न दर्शकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए अपने प्रदर्शन को और बेहतर बनाने की कोशिश की है।
राष्ट्रपति डिबेट में ट्रंप पहले ही 6 बार हिस्सा ले चुके हैं, जबकि कमला हैरिस (Donald Trump Vs Kamala Harris) का यह पहली डिबेट होने वाली है। राष्ट्रपति जो बाइडन के देरी से रेस (US Presidential Debate) से बाहर होने के कारण कमला हैरिस को विश्वस्तरीय प्रदर्शन की तैयारी के लिए पूरा समय नहीं मिल पाया है।
यह भी पढ़ें- Monsoon Skin Tips: बारिश के मौसम में बढ़ने लगती है त्वचा पर पिंपल्स की समस्या, तो ये घरेलु उपाय दिलाएंगे छुटकारा
कमला हैरिस ने की है तैयारी
कमला हैरिस ने नीतियों पर काफी तैयारी की है, उनके सलाहकारों ने भी टीवी दर्शकों का दिल जीतने की रणनीति बनाई है। कथित तौर पर, उनकी टीम ने टेलीविज़न स्टेज पर रिहर्सल कराया, जिसमें एक डिबेट पोडियम और विधिवत लाइटिंग की व्यवस्था की गई थी। कमला हैरिस की टीम थोड़ी नर्वस है, क्योंकि हाल ही में एक सीएनएन इंटरव्यू में वे विशेष प्रभाव डालने में सफल नहीं हो पाईं। आपको बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव 5 नवंबर को होना हैं।
इन मुद्दों पर होगी बहस
आपको बता दें कि इस डिबेट में ट्रंप और कमला हैरिस कई अहम मुद्दों पर एक-दूसरे से बहस करते नजर आ सकते हैं। इस दौरान अर्थव्यवस्था से लेकर इमिग्रेशन, अबॉर्शन लॉ, रूस यूक्रेन युद्ध और फॉरेन पॉलिसी पर जमकर बहसबाजी होने की आशंका जताई जा रही है।
डिबेट से पहले होता है टॉस
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के पहले हमेशा 2 या 3 टीवी डिबेट होती हैं। इन डिबेट से पहले दोनों पार्टियों के उम्मदीवारों के बीच कॉइन टॉस कराया जाता है। इस टॉस के जरिए यह निर्धारित किया जाता है कि कौन सा प्रतिभागी डिबेट पोडियम पर किस तरफ (दायां या बायां) खड़ा होगा। इसके साथ ये भी देखा जाता है कि कौन डिबेट के अंत में क्लोजिंग रिमार्क्स देगा। इस डिबेट से पहले होने वाला टॉस हो चुका है, जिसे ट्रंप ने जीत लिया है।
यह भी पढ़ें- साइबर फ्रॉड करने वाले हो जाएं सावधान: सरकार ने शुरू किया Cyber Fraud Mitigation Centre, आप ऐसे कर सकते हैं शिकायत