QUAD Summit 2024: PM नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे के पहले दिन शनिवार को राष्ट्रपति जो बाइडेन के होमटाउन डेलावेयर पहुंचे हैं। यहां पर शनिवार को क्वाड (क्वाड्रिलेटरल सिक्योरिटी डायलॉग) शिखर सम्मेलन आयोजित हुआ। इसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi), अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden), ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज (Anthony Albanese) और जापान के पीएम फूमियो किशिदा (Fumio Kishida) ने शिरकत की।
बैठक में नेताओं ने यूएनएससी की स्थायी और अस्थायी सीटों के विस्तार को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सुधार की बात की। संयुक्त घोषणा में यूएनएससी में प्रतिनिधि बढ़ाने, पारदर्शी, कुशल, प्रभावी, लोकतांत्रिक और जवाबदेह बनाने की तत्काल आवश्यकता पर अधिक जोर दिया गया है।
बता दें कि, इस बैठक के बाद क्वाड लीडर्स के फोटोशूट में बाइडेन से अमेरिकी चुनाव के बाद संगठन के अस्तिव को लेकर सवाल भी पूछे गए हैं, इस तरह के बाइडेन ने PM मोदी ने कंधे पर हाथ रखकर कहा कि क्वाड चुनाव के बाद भी ऐसे ही बना रहेगा। वहीं, समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह बैठक ऐसे वक्त पर आयोजित की गई है, जब दुनिया संघर्षों से घिरी है।
ऐसे में क्वाड का साथ मिलकर चलना महत्वपूर्ण है। हम किसी के खिलाफ नहीं हैं। हम नियम आधारिक अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था, क्षेत्रीय अखंडता और सभी मुद्दों के शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करते हैं।
बाइडेन ने गले लगाकर पीएम मोदी का स्वागत
बता दें कि, क्वाड समिट (QUAD Summit 2024) के बाद जापान, ऑस्ट्रेलिया, भारत और अमेरिता के चारों दिग्गज नेताओं ने कैंसर मूनशॉट कार्यक्रम में भाग लिया। यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने इंडो- पैसेफिक देशों को सर्विकल कैंसर के लिए चार करोड़ फ्री वैक्सीन देने की घोषणा की। समिट ने पहले प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) से डेलावेयर स्थित आवास पर मुलाकात की। अमेरिकी राष्ट्रपति ने मोदी को गले लगाकर उनका स्वागत किया।
इसके बाद दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई। इस दौरान बाइडेन ने UNSC (United Nations Security Council) में भारत की स्थायी सीट का भी समर्थन किया। इसके बाद पीएम मोदी ने जापान के पीएम फूमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ बी द्विपक्षीय चर्चा की।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका पहुंचने के कुछ समय पहले ही व्हाइट हाउस ने खालिस्तान समर्थकों की मेजबानी की। अमेरिकी सरकार ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह सिख एक्टिविस्ट्स को दूसरे देशों के दमन से भी बचाएंगे।
क्या होता है क्वाड और कब हुई इसकी शुरुआत
क्वाड शिखर सम्मेलन की शुरुआत 2007 में की गई थी। यह एक सुरक्षा सहयोग संगठन है, जिसका काम हिंद और प्रशांत महासागर में शांति और सहयोग को बढ़ावा देना और चीन की विस्तारवादी नीतियों को काउंटर करना है।
इस संगठन में भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान शामिल हैं। इस साल क्वाड समिट की बैठक भारत में आयोजित होने वाली थी, लेकिन अमेरिका की मांग पर इसे होस्ट करने का मौका अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन को दिया गया।
ये भी पढ़ें- Amazon Great Indian Festival Sale: अमेजन सेल में iPhone 13 मिलेगा इतना सस्ता, क्या अभी भी खरीदना चाहिए ये फोन?