Advertisment

Modi Visit USA:जो बाइडन, प्रथम महिला ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए व्हाइट हाउस में निजी रात्रिभोज की मेजबानी की....

राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन ने बुधवार को व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए निजी रात्रिभोज की मेजबानी की।

author-image
Bansal news
Modi Visit USA:जो बाइडन, प्रथम महिला ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए व्हाइट हाउस में निजी रात्रिभोज की मेजबानी की....

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन ने बुधवार को व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए निजी रात्रिभोज की मेजबानी की। राष्ट्रपति और प्रथम महिला ने मोदी का स्वागत किया और भवन में प्रवेश करने से पहले उन्होंने तस्वीरें खिंचवाईं और बातचीत करते देखे गए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, ‘‘ जब दोस्त मिलते हैं।

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे व्हाइट हाउस 

राष्ट्रपति जो बाइडन, प्रथम महिला जिल बाइडन और उनके परिवार के साथ निजी मुलाकात के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व्हाइट हाउस पहुंचे। दोनों नेताओं के लिए घनिष्ठ संबंध साझा करने का अवसर...।’’ व्हाइट हाउस के अनुसार, इस दौरान राष्ट्रपति, प्रथम महिला और प्रधानमंत्री ने भारत को समर्पित संगीत का भी आनंद उठाया।

राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन का शुक्रिया अदा करता हूं

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन और उनके भारतीय समकक्ष अजीत डोभाल भी इस मौके पर मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी ने बाद में ट्वीट किया, ‘‘मैं राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन का आज व्हाइट हाउस में मेजबानी के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। हमने कई विषयों पर बातचीत की।’’

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री मोदी ने बाइडेन फैमिली को दिये खास उपहार,देखे कौन से उपहार दिए

Advertisment

400 मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद 

इससे पहले दिन में जिल बाइडन ने नेशनल साइंस फाउंडेशन (एनएसएफ) में प्रधानमंत्री मोदी की मेजबानी की थी, जहां उन्होंने शिक्षा तथा कार्यबल को लेकर भारत तथा अमेरिका की साझा प्राथमिकताओं को रेखांकित करने वाले एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। बाइडन दंपती व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में 22 जून बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री मोदी के लिए राजकीय रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे, जिसमें 400 मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है।

 कांग्रेस के संयुक्त सत्र को करेंगे संबोधित 

प्रधानमंत्री मोदी 22 जून को कांग्रेस के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे। व्हाइट हाउस के अनुसार, आधिकारिक उपहार के तौर पर राष्ट्रपति और प्रथम महिला प्रधानमंत्री मोदी को 20वीं शताब्दी की शुरुआत की हाथ से बनी प्राचीन अमेरिकी पुस्तक ‘गैली’ भेंट करेंगे। वे मोदी को एक विंटेज (प्राचीन) अमेरिकी कैमरा भी उपहार में देंगे, जिसके साथ जॉर्ज ईस्टमैन के पहले कोडक कैमरे के पेटेंट का एक अभिलेखीय प्रतिकृति प्रिंट और अमेरिकी वन्यजीव फोटोग्राफी की एक (हार्डकवर) पुस्तक भी होगी।

ये भी पढ़े:

PM Modi G20 Meeting: ‘आतंकवाद बांटता है और पर्यटन जोड़ता है’, जी-20 टूरिज्म मिनिस्टर की बैठक में बोले पीएम मोदी

Advertisment

Honey Singh: हनी सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, गोल्डी बराड़ का सामने आया नाम

Indigo: इंडिगो फ्लाइट की दिल्ली में एमरजेंसी लैंडिंग

Death Anniversary Maharaj Ranjit Singh: महाराज रणजीत सिंह की पुण्यतिथि समारोह के लिए 417 भारतीय सिख पहुंचे लाहौर, जानें और किस जगह जाएंगे

hindi news Bansal News हिंदी समाचार भारत सरकार Joe Biden PM Modi US Visit pm modi in us Today Hindi News jill biden Latestv news India Global HIndi Campaign आज हिंदी समाचार नवीनतम टीवी समाचार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें