हाइलाइट्स
-
डोनाल्ड ट्रंप का विजय रथ
-
निक्की को सिर्फ 27 % वोट
-
निक्की हेली की राह मुश्किल
US President Elections: अमेरिका में 5 नवंबर यानि की आज राष्ट्रपति चुनाव (US Election 2024) है और इसके पद के प्रत्याशी तय करने के लिए रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स दोनों ही पार्टियों के भीतर चुनाव किया जा रहे हैं।
इस चुनाव से पहले आज का दिन दोनों ही पार्टियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। दरअसल, आज अमेरिका में सुपर ट्यूजडे (मंगलवार) (Super Tuesday) है और आज के दिन 15 राज्यों और समोआ के रिजल्ट की घोषणा होगी और इसी के नतीजे से तय होगा कि रिपब्लिकन पार्टी का प्रत्याशी कौन होगा।
क्या है सुपर ट्यूजडे (US President Elections)
आपको बता दें कि पिछले 36 सालों का रिकॉर्ड है कि जिस भी व्यक्ति ने सुपर ट्यूजडे जीता है वहीं राष्ट्रपति की रेस के लिए रिपब्लिकन पार्टी का प्रत्याशी चुना गया हैं। तो आइये जान लेते है कि आखिर क्या है यह सुपर ट्यूजडे यानी सुपर मंगलवार और यह अमेरिकी चुनाव के दौरान इतनी अहमियत क्यों रखता है?
सुपर मंगलवार वह दिन है जब सबसे बड़ी संख्या में मतदाता राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार के लिए मतदान करते है। इसमें 6 राज्य ऐसे हैं जहां वोटर्स चाहे वो रिपब्लिकन हो या डेमोक्रेट्स किसी भी पार्टी को अपना वोट दे सकता है। ये राज्य- अलबामा, अर्कांसस, मिनेसोटा, टेक्सास, वर्मोंट और वर्जीनिया हैं। इन राज्यों में ओपन प्राइमरी का चलन है।
आज इन राज्यों में होने हैं रिपब्लिकन प्राइमरी चुनाव
शनिवार को डोनाल्ड ट्रंप ने मिजुरी, इडाहो और मिशिगन प्राइमरी चुनाव में जीत दर्ज की थी। ट्रंप को 244 डेलिगेट्स का समर्थन मिल चुका है और राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए 1215 डेलिगेट्स का समर्थन मिलना जरूरी है।
वहीं निक्की हेली को 24 डेलिगेट्स का समर्थन मिल चुका है। मंगलवार को अलबामा, अलास्का, अरकंसास, कैलिफोर्निया, कोलोराडो, मेन, मैसाच्युसेट्स, मिनेसोटा, नॉर्थ कैरोलाइना, ओकलाहोमा, टेनेसी, टेक्सास, उटा, वेर्मोन्ट, वर्जीनिया में प्राइमरी चुनाव होने हैं।
ट्रंप अब तक आयोवा, न्यू हैंपशायर, नेवादा, यूएस वर्जिन आइलैंड्स, साउथ कैरोलाइना, मिशिगन, मिजुरी और इडाहो में जीत चुके हैं और जिस तरह की रिपब्लिकन समर्थकों में उनकी लोकप्रियता है, उसे देखते हुए माना जा रहा है कि नवंबर में होने वाले आम चुनाव में जो बाइडन का मुकाबला डोनाल्ड ट्रंप से ही हो सकता है।
इस बार, राष्ट्रपति बायडेन कोई बड़ी चुनौती के बिना चुनाव लड़ रहे हैं, जो आमतौर पर मौजूदा राष्ट्रपतियों के लिए होता है।
क्या कहना है निक्की हेली का?
हेली का कहना है कि ज्यादातर वोटर्स ट्रम्प और बायडेन के बीच एक और मुकाबला नहीं चाहते हैं, जो कि 77 और 81 साल की उम्र के हैं और उनके अनुसार, अपने चरम पर नहीं हैं। हेली का मानना है कि मतदाता इन दोनों “अराजक” उम्मीदवारों के बीच दोबारा मैच नहीं चाहते हैं और वे एक नया विकल्प चाहते हैं।
हेली का मानना है कि वह आम चुनाव में बायडेन के खिलाफ ट्रम्प से बेहतर प्रदर्शन कर सकती हैं।