/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/DEE3-107.jpg)
काउंसिल ब्लफ्स (अमेरिका)। US Open 2023: कनाडा ओपन चैंपियन लक्ष्य सेन मंगलवार से यहां शुरू हो रहे अमेरिकी ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेंगे तो उनकी नजरें जीत की लय को बरकरार रखने पर टिकी होंगी।
स्वास्थ्य की वजह से बना खराब फॉर्म
लक्ष्य ने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण फॉर्म में गिरावट से उबरते हुए रविवार रात कनाडा ओपन के फाइनल में ऑल इंग्लैंड चैंपियन चीन के ली शी फेंग को रोमांचक मुकाबले में सीधे गेम में हराया। यह सेन का 17 महीने में पहला बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर खिताब है और अब उनकी नजरें अमेरिकी ओपन पर टिकी हैं। अमेरिकी ओपन में लक्ष्य को तीसरी वरीयता मिली है और वह अपने अभियान की शुरुआत फिनलैंड के केल कोलजोनेन के खिलाफ करेंगे।
10वें नंबर के खिलाड़ी फेंग
खराब फॉर्म से जूझ रहे तोक्यो ओलंपियन बी साई प्रणीत को पहले दौर में दूसरे वरीय और दुनिया के 10वें नंबर के खिलाड़ी फेंग की कड़ी चुनौती का सामना करना है। महिला एकल में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता तीसरी वरीय सिंधू सत्र का पहला खिताब जीतने के इरादे से उतरेंगी।
सिंधू अपना अभियान क्वालीफायर के खिलाफ शुरू करेंगी। सिंधू इस साल मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के फाइनल में जगह बनाने में सफल रहीं और कनाडा में सेमीफाइनल में जगह बनाने के बाद वह इस टूर्नामेंट में उतरेंगी। थाईलैंड की पूर्व विश्व चैंपियन रतचानोक इंतानोन को शीर्ष वरीयता मिली है और उन्हें सिंधू के हाफ में ही रखा गया है।
जानिए इन खिलाड़ियों के बारे में
सिंधू और इंतानोन के हाफ में दूसरी वरीय बुसानन ओंगबामरुंगफान, चौथी वरीय बेइवेन झेंग और आठवीं वरीय लाइन क्रिस्टोफरसन जैसी खिलाड़ी भी शामिल हैं। रुतविका शिवानी गड्डे अपने अभियान की शुरुआत चीनी ताइपे की लिन सियांग टी के खिलाफ करेंगी।
जानें 2021 और 2022 के टूर्नामेंट के बारे में
पुरुष युगल में ओरलियंस मास्टर्स 2021 और सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय 2022 की उप विजेता कृष्ण प्रसाद गारगा और विष्णुवर्धन गौड़ पंजाला की जोड़ी की भिड़ंत पहले दौर में लिन यू चीह और यू ली वेई की चीनी ताइपे की जोड़ी से होगी। महिला युगल में पांडा बहने रुतपर्णा और श्वेतपर्णा तथा अपेक्षा नायक और राम्या सी वेंकटेश की जोड़ियां चुनौती पेश करेंगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें