Advertisment

US Open 2023 Results: रोहन बोपन्ना ऑस्ट्रेलियाई पार्टनर मैथ्यू एबडेन संग पुरुष युगल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंचे

US Open 2023 Results: रोहन बोपन्ना ऑस्ट्रेलियाई पार्टनर मैथ्यू एबडेन संग मेल युगल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंचे, पढ़ें पूरी खबर.

author-image
Shyam Nandan
US Open 2023 Results: रोहन बोपन्ना ऑस्ट्रेलियाई पार्टनर मैथ्यू एबडेन संग पुरुष युगल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंचे

US Open 2023Results: साल 2023 के अंतिम और चौथे ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन (US Open) में भारत के रोहन बोपन्‍ना (Rohan Bopanna) और उनके ऑस्‍ट्रेलियाई जोडीदार मैथ्यू एबडेन (Matthew Ebden) पुरुष युगल (Male Doubles) वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं।

Advertisment

उन्होंने अलेक्जेंडर वुकिक और क्रिस्टोफर ओकोनेल की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से पराजित किया।

यूएस ओपन वीमेन सिंगल्स के परिणाम

ओपन टेनिस की इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में, डेनमार्क की सीनियर प्लेयर कैरोलिन वोज्नियाकी वीमेन (महिला) सिंगल्‍स के अगले दौर में पहुंच गई हैं। उन्‍होंने चेकिया की पेट्रा क्वितोवा को पराजित किया।

इससे पहले, विश्‍व की पहले नम्‍बर की खिलाडी और वर्तमान चैंपियन, पोलेंड की इगा स्वियातेक वीमेन सिंगल्‍स के तीसरे दौर में पहुंच चुकी हैं। उन्‍होंने ऑस्ट्रेलिया की डारिया सैविल को 6-3, 6-4 से पराजित किया।

Advertisment

अन्‍य मुकाबलों में अमरीका की कोको गॉफ और कजाकिस्‍तान की ऐलेना रिबाकिना भी अगले दौर में पहुंच गई हैं।

यूएस ओपन पुरुष सिंगल्स के परिणाम

बता दें, इससे पहले दूसरी वरीयता प्राप्‍त और तीन बार के विजेता, सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने स्‍पेन के बर्नाबे जपाटा मिरालेस को हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया।

जबकि, मेल (पुरुष) सिंगल्‍स में विश्व में पांचवीं व‍रीयता प्राप्‍त नॉर्वे के कास्‍पर रुड प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं। वे चीन के झांग झिझेन से हार गए।

Advertisment

यूएस ओपन वीमेन डबल्‍स के परिणाम

वीमेन डबल्‍स में, वर्तमान विजेता बारबोरा क्रेजिकोवा और कैटेरिना सिनियाकोवा की चेक जोड़ी अगले दौर में पहुंच गई है।

उन्‍होंने माकोतो निनोमिया और सबरीना सांतामारिया की जापानी-अमेरिकी जोड़ी को पराजित किया।

ये भी पढ़ें: 

>> RakshaBandhan: आईटीबीपी के जवानों ने सीमावर्ती गांवों के नागरिकों के साथ मनाया रक्षाबंधन

Advertisment

>> Mumbai News: जानिए क्‍यों सचिन तेंदुलकर के घर के बाहर लोग कर रहे प्रदर्शन

>> उत्तरी मेसिडोनिया के विदेश मंत्री 3 दिवसीय दौरे पर आए भारत, उपराष्ट्रपति से की भेंट

>> House Name: सपनों के घर के लिए सबसे अच्छा नाम, ये रही लिस्ट, नेम प्लेट के लिए क्या हैं वास्तु के नियम

Advertisment

>> अडाणी शेयर में विदेशी इकाई के जरिए लेनदेन का आरोप, जाने पूरी खबर

US Open 2023, यूएस ओपन 2023 इन हिंदी, रोहन बोपन्ना मैथ्यू एबडेन, रोहन बोपन्ना न्यूज इन हिंदी, बोपन्ना एबडेन, US Open 2023, US Open 2023 news in hindi, Bopanna Ebden, india australia, tennis, tennis news इन हिंदी

यूएस ओपन 2023 इन हिंदी
Advertisment
चैनल से जुड़ें