Advertisment

India-China Dispute: अमेरिका रख रहा है भारत-चीन पर पैनी नज़र: अधिकारी

अमेरिका रख रहा है भारत-चीन पर पैनी नज़र: अधिकारीUS-keeping-a-close-watch-on-Indo-China-border-situation

author-image
Bansal news
India-China Dispute: अमेरिका रख रहा है भारत-चीन पर पैनी नज़र: अधिकारी

वाशिंगटन। (भाषा) भारत-चीन सीमा (India-China Dispute) के हालात पर अमेरिका पैनी नजर रखे हुए है और उसने अपने पड़ोसियों को डराने-धमकाने के चीन के रवैए पर चिंता व्यक्त की है। विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) के प्रवक्ता नेड प्राइस ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम हालात पर पैनी नजर रखे हुए हैं। हम भारत एवं चीन की सरकारों के बीच जारी वार्ता से अवगत हैं और सीधी वार्ता और उन सीमा विवादों के शांतिपूर्ण समाधान का लगातार समर्थन कर रहे हैं।’’ भारत और चीन की सेनाओं के बीच पिछले साल मई की शुरुआत से पूर्वी लद्दाख में सीमा को लेकर गतिरोध चल रहा है।

Advertisment

पिछले महीने नौवें दौर की सैन्य बातचीत में भारत और चीन (India-China Dispute) के बीच सेनाओं को जल्द से जल्द हटाने और पूर्वी लद्दाख में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए निरंतर ‘‘प्रभावी प्रयास करने’’ पर सहमति बनी थी। एक सवाल के जवाब में प्राइस ने कहा, ‘‘हम पड़ोसियों को डराने धमकाने के चीन के लगातार जारी रवैये से चिंतित हैं। हम हिंद-प्रशांत क्षेत्र के मामले में साझा समृद्धि, सुरक्षा और मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए अपने मित्रों और सहयोगियों के साथ खड़े रहेंगे।’’

Bansal News Ministry of Home Affairs Ladakh Washington america america embassy china ambessy Foreign Ministry spokesman India-China Dispute indiachinafight indian embassy international nerws
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें