Advertisment

US Journalist Dies Qatar: अमेरिकी पत्रकार की मौत ने मचाई सनसनी ! LGBTQ के समर्थन में टी शर्ट पहनना पड़ा महंगा

author-image
Bansal News
US Journalist Dies Qatar:  अमेरिकी पत्रकार की मौत ने मचाई सनसनी ! LGBTQ के समर्थन में टी शर्ट पहनना पड़ा महंगा

US Journalist Dies in Qatar: इस वक्त की बड़ी खबर फीफा विश्वकप से सामने आ रही है जहां पर अमेरिकी पत्रकार ग्रांट वाहल (US journalist Grant Wahl) की संदिग्ध मौत ने कई सवाल खड़े कर सनसनी मचा दी है। बताया जा रहा है कि, पत्रकार ने समलैंगिग के समर्थन में टी शर्ट पहनी थी और फीफा में इवेंट कवर कर रहे थे।

Advertisment

मौत ने कतर सरकार को कटघरे में खड़ा किया

आपको बताते चले कि, अमेरिकी पत्रकार ग्रांट वाहल (US journalist Grant Wahl) की कतर में संदिग्ध मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, ग्रांट वाहल इस शुक्रवार (09 दिसंबर) को लुसैल आइकोनिक स्टेडियम में अर्जेंटीना और नीदरलैंड के बीच क्वार्टर फाइनल मैच कवर कर रहे थे. मैच के दौरान ही वे अचानक ही अपनी सीट से गिर पड़े। माना जा रहा है कि, उन्हें कतर की पुलिस ने LGBTQ समुदाय के समर्थन में रेनबो टीशर्ट पहनने के लिए हिरासत में लिया था।

भाई ने लगाए गंभीर आरोप

आपको बताते चलें कि, इस निधन पर मृतक पत्रकार के भाई एरिक ने आरोप लगाते हुए कहा कि, "मेरा नाम एरिक वाहल है. मैं सिएटल, वाशिंगटन में रहता हूं और मैं ग्रांट वाहल का भाई हूं. मैं समलैंगिक हूं. मेरे कारण ही मेरे भाई ने विश्वकप में रेनबो टीशर्ट पहनी थी. उसने मुझे बताया कि उसे जान से मारने की धमकी मिली है. मुझे विश्वास है कि उसे मारा गया है. हम अभी भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं."अमेरिकी फुटबॉल ने कहा, "ग्रांट वाहल के निधन से पूरा अमेरिकी फुटबॉल परिवार दुखी है. ग्रांट की पत्रकारिता को अमेरिकी फुटबॉल प्रेमी को पसंद करते थे. इस खेल, खिलाड़ी, कोच और कई हस्तियों से जुड़ी रोचक कहानियों के लिए भी उन पर भरोसा किया जा सकता था, जो फुटबॉल को किसी भी खेल से अलग बनाती हैं."

america fifa world cup 2022 कतर FIFA World Cup Qatar LGBTQ Supporter LGBTQ Supporter in Qatar LGBTQ Supporter US Journalist US Journalist Dies in FIFA US Journalist Dies Qatar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें