Advertisment

Urvasi Rautela: उर्वशी की मां ने ऋषभ पंत की सलामती के लिए मांगी दुआएं! देखें...

Urvasi Rautela: उर्वशी की मां ने ऋषभ पंत की सलामती के लिए मंगी दुआएं! देखें... Urvasi Rautela: उर्वशी की मां ने ऋषभ पंत की सलामती के लिए मंगी दुआएं! देखें...

author-image
Bansal News
Urvasi Rautela: उर्वशी की मां ने ऋषभ पंत की सलामती के लिए मांगी दुआएं! देखें...

Urvasi Rautela: जब भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत सर्जरी के लिए मुंबई के कोकिलाबेन धीरूबाई अंबानी हॉस्पिटल में एयरलिफ्ट हुए थे तब उर्वशी रौतेला ने धीरूबाई अंबानी अस्पताल की तस्वीरें साझा की थी। जिसके बाद फैंस काफी उत्सुक हो गए थे। वहीं अब जब पंत की सर्जरी पूरी हो चुकी है। इसी बीच एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की मां मीरा रौतेला ने अस्पताल की एक तस्वीर साझा किया है जिसमे वह पंत सलामती की बात कर रही है।

Advertisment

उर्वशी की मां मीरा रौतेला ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन के साथ एक तस्वीर साझा की। उसने लिखा, Social media की अफ़वाह एक तरफ़ और आप का स्वस्थ हो के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का नाम रोशन करना दूसरी तरफ़..आप सभी लोग भी प्रार्थना करे #Godblessyou #RishabhPant

हाल ही में ऋषभ पंत के घुटने की सफल सर्जरी हुई है और क्रिकेटर मेडिकल टीम की निगरानी में है। गौरतलब है कि ऋषभ पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल से बुधवार को एयरलिफ्ट कर मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में लाया गया था। जिसपर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बयान जारी कर कहा कि विकेटकीपर-बल्लेबाज सर्जरी से गुजरेंगे और लिगामेंट टियर के लिए बाद की प्रक्रिया करेंगे और उनकी रिकवरी और रिहैबिलिटेशन के दौरान इसकी मेडिकल टीम द्वारा निगरानी की जाएगी।

Advertisment

क्रिकेटर ऋषभ पंत के दिल्ली से रुड़की जाने वाली सड़क पर गंभीर दुर्घटना का शिकार होने की खबर के तुरंत बाद उर्वशी रौतेला के ऋषभ पंत के साथ लिंक-अप होंने की खबर उस वक्त सामने आई जब रौतेला ने पंत के लिए ट्विटर पर बिना किसी व्यक्ति का नाम लि लिखा, "मैं आपके और आपके परिवार की भलाई के लिए प्रार्थना करती हूं। "

बता दें कि क्रिकेटर रिषभ पंत की उर्वशी के साथ रिश्ते होने की अफवाहें उड़ती रही है। हालांकि दोनों ने इस मुद्दे पर कभी खुल कर नहीं बोला है। हालांकि बताते चलें कि रिषभ पंत पहले ही अपनी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी के साथ अपने प्यार का इजहार कर चुके है। वहीं अब भी प्रशंसकों को लगता है कि इन दोनों के बीच में कुछ चल रहा है।

Rishabh Pant Urvashi Rautela urvashi rautela rishabh pant Rishabh Pant accident Meera Rautela Urvashi rautela trolled urvashi rautela's mother
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें